सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian Head Coach Gautam Gambhir arrives in India after England series players head home in batches

Team India: इंग्लैंड दौरे के बाद स्वदेश लौटे कोच गंभीर, सिराज-गिल को सराहा; भारतीय खिलाड़ी समूहों में रवाना

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 05 Aug 2025 07:12 PM IST
विज्ञापन
सार

गंभीर मंगलवार को नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत की। भारत का प्रदर्शन इस सीरीज में ऐतिहासिक रहा और टीम पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही।

Indian Head Coach Gautam Gambhir arrives in India after England series players head home in batches
गौतम गंभीर - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद स्वदेश वापस लौट गए हैं। गंभीर मंगलवार को नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत की। भारत का प्रदर्शन इस सीरीज में ऐतिहासिक रहा और टीम पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही। भारत ने सोमवार को पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को छह रनों से हराकर सीरीज में बराबरी हासिल की थी। 
loader
Trending Videos

खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं गंभीर
एयरपोर्ट के बाहर गंभीर ने कहा, मैं खुश हूं और मुझे लगता है कि खिलाड़ी इसके हकदार थे। मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, सिर्फ सिराज ही नहीं, बल्कि पूरी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। मेरे लिए कोई एक नाम लेना कठिन है, लेकिन चाहे शुभमन हो या सिराज या कोई और, मेरे ख्याल से पिछले दो महीनों में सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर गंभीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने अपना काम शानदार तरीके से किया। मैं बस यही कह सकता हूं। गिल भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा काम करते रहेंगे।' टेस्ट कप्तान के तौर पर गिल की यह पहली सीरीज थी और उन्होंने कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी में भी प्रभावित किया। 

दुबई से अपने-अपने गृहनगरों के लिए रवाना होंगे खिलाड़ी
भारतीय टीम के सदस्यों ने मंगलवार सुबह स्वदेश के लिए रवाना होने से पहले शांति से समय बिताने का फैसला किया। मोहम्मद सिराज सहित भारतीय टीम के कई सदस्य लंबी और थकाऊ सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में नाटकीय जीत के 24 घंटे से भी कम समय बाद रवाना हुए। टीम के सदस्य मंगलवार को दुबई पहुंचेंगे और फिर भारत में अपने-अपने गृहनगरों के लिए उड़ान भरेंगे। अंतिम टेस्ट में जीत के सूत्रधार सिराज दुबई पहुंचने के बाद हैदराबाद के लिए अगली उपलब्ध उड़ान लेंगे। अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर भी स्वदेश लौटने वालों में शामिल हैं। 

इंग्लैंड में ही रुकेंगे कुछ खिलाड़ी
कुछ खिलाड़ियों ने ब्रेक के लिए इंग्लैंड में ही रुकने का फैसला किया है। अर्शदीप और प्रसिद्ध कृष्णा सहित टीम के कुछ सदस्यों को लंदन के बीचों-बीच अपने परिवारों के साथ समय बिताते हुए देखा गया। कुलदीप को पूर्व भारतीय खिलाड़ी पीयूष चावला के साथ घूमते देखा गया। कुलदीप और अर्शदीप को सीरीज में कोई मैच खेलने को नहीं मिला। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, यह एक लंबी और व्यस्त सीरीज रही। खिलाड़ियों ने अकेले या परिवार के साथ समय बिताया। अधिकतर खिलाड़ी भारत वापस जा रहे हैं, कुछ कहीं और जा रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed