Team India: इंग्लैंड दौरे के बाद स्वदेश लौटे कोच गंभीर, सिराज-गिल को सराहा; भारतीय खिलाड़ी समूहों में रवाना
गंभीर मंगलवार को नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत की। भारत का प्रदर्शन इस सीरीज में ऐतिहासिक रहा और टीम पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही।

विस्तार

एयरपोर्ट के बाहर गंभीर ने कहा, मैं खुश हूं और मुझे लगता है कि खिलाड़ी इसके हकदार थे। मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, सिर्फ सिराज ही नहीं, बल्कि पूरी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। मेरे लिए कोई एक नाम लेना कठिन है, लेकिन चाहे शुभमन हो या सिराज या कोई और, मेरे ख्याल से पिछले दो महीनों में सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया।
#WATCH | Delhi: On India beating England by 6 runs and level the series 2-2, Head Coach of the Indian Cricket Team, Gautam Gambhir says, "I am happy. I think boys deserve every bit of it."
— ANI (@ANI) August 5, 2025
On Mohammed Siraj, he says, "I think he's been brilliant. In fact, not only he, but the… pic.twitter.com/OUGGUEiZUS
VIDEO | Delhi: India Head Coach Gautam Gambhir arrives at Delhi Airport. On winning the fifth test match against England says, “Boys deserve every bit of it for the way they fought. He (Siraj) has been brilliant. It is difficult to mention one name.”
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2025
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/rxMuV0QTAB
भारतीय टीम के सदस्यों ने मंगलवार सुबह स्वदेश के लिए रवाना होने से पहले शांति से समय बिताने का फैसला किया। मोहम्मद सिराज सहित भारतीय टीम के कई सदस्य लंबी और थकाऊ सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में नाटकीय जीत के 24 घंटे से भी कम समय बाद रवाना हुए। टीम के सदस्य मंगलवार को दुबई पहुंचेंगे और फिर भारत में अपने-अपने गृहनगरों के लिए उड़ान भरेंगे। अंतिम टेस्ट में जीत के सूत्रधार सिराज दुबई पहुंचने के बाद हैदराबाद के लिए अगली उपलब्ध उड़ान लेंगे। अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर भी स्वदेश लौटने वालों में शामिल हैं।
कुछ खिलाड़ियों ने ब्रेक के लिए इंग्लैंड में ही रुकने का फैसला किया है। अर्शदीप और प्रसिद्ध कृष्णा सहित टीम के कुछ सदस्यों को लंदन के बीचों-बीच अपने परिवारों के साथ समय बिताते हुए देखा गया। कुलदीप को पूर्व भारतीय खिलाड़ी पीयूष चावला के साथ घूमते देखा गया। कुलदीप और अर्शदीप को सीरीज में कोई मैच खेलने को नहीं मिला। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, यह एक लंबी और व्यस्त सीरीज रही। खिलाड़ियों ने अकेले या परिवार के साथ समय बिताया। अधिकतर खिलाड़ी भारत वापस जा रहे हैं, कुछ कहीं और जा रहे हैं।