सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian team stats Powerplay totals for India in Asia Cup 2025 IND vs BAN Super four match

IND vs BAN: एशिया कप में पावरप्ले में भारत ने की है आक्रामक बल्लेबाजी, प्रत्येक मैच में पार किया 60 का आंकड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 24 Sep 2025 09:09 PM IST
सार

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शतकीय साझेदारी करने वाली अभिषेक और गिल की जोड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की। बांग्लादेश ने पहले दो ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों को हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिए, लेकिन तीन ओवर के बाद इस भारतीय जोड़ी ने गियर बदला।

विज्ञापन
Indian team stats Powerplay totals for India in Asia Cup 2025 IND vs BAN Super four match
अभिषेक और गिल - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार शुरुआत की और अभिषेक शर्मा तथा शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। एक बार फिर पारी की शुरुआत करने अभिषेक के साथ गिल आए और दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बांग्लादेश को कोई सफलता हासिल नहीं करने दी। 
Trending Videos

अभिषेक-गिल की शानदार साझेदारी
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में शतकीय साझेदारी करने वाली अभिषेक और गिल की जोड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की। बांग्लादेश ने पहले दो ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों को हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिए, लेकिन तीन ओवर के बाद इस भारतीय जोड़ी ने गियर बदला। भारत ने जहां पहले तीन ओवर में 17 रन बनाए थे, जबकि अगले तीन ओवर में अभिषेक और गिल ने मिलकर 55 रन जुटाए। 
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत ने इस तरह पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 72 रन बनाए। मौजूदा एशिया कप में भारत का फिलहाल पावरप्ले में बनाया गया यह सर्वाधिक स्कोर है। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने एशिया कप 2025 के प्रत्येक मैच में पावरप्ले के दौरान 60 रनों का आंकड़ा पार है। भारत ने यूएई के खिलाफ 4.3 ओवर में एक विकेट पर 60 रन, पाकिस्तान के खिलाफ पावरप्ले में दो विकेट पर 61 रन, ओमान के खिलाफ एक विकेट पर 60 रन और पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाए थे। भारत ने इस टूर्नामेंट में पावरप्ले में प्रत्येक ओवर में 11.29 रन रेट से रन बनाए हैं। इस मामले में वह सभी से आगे है। दूसरे स्थान पर श्रीलंका है जिसने इस दौरान 8.30 के रन रेट से रन बनाए हैं, जबकि बांग्लादेश ने 8.29 के रन रेट रन से रन बनाए हैं। 

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई पारी
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की पारी अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। भारत ने पहले छह ओवर में जहां एक भी विकेट नहीं गंवाया था, वहीं अगले छह ओवर में उसने चार विकेट गंवा दिए। भारत ने 12 ओवर की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 114 रन बनाए। भारत ने पावरप्ले के बाद अगले छह ओवर में गिल, अभिषेक, शिवम दुबे और कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए। अभिषेक 37 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed