{"_id":"5af6186d4f1c1bd6408b498e","slug":"ireland-vs-pakistan-historic-test-match-day-one-rain-abandoned-play","type":"story","status":"publish","title_hn":"आयरलैंड-पाकिस्तान ऐतिहासिक टेस्ट: बारिश की भेंट चढ़ा पहला दिन ","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
आयरलैंड-पाकिस्तान ऐतिहासिक टेस्ट: बारिश की भेंट चढ़ा पहला दिन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 12 May 2018 03:55 AM IST
विज्ञापन
नाइजेल लांग
विज्ञापन
आयरलैंड के पहले ऐतिहासिक टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। भारी बारिश के चलते आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच पहले दिन का खेल बिना एक भी गेंद फेंके रद करना पड़ा। इसी के साथ आयरिश पहली ऐसी टीम बन गई जिसका पहले मैच का पहला ही दिन बारिश में धुल गया।
Trending Videos
टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों में क्लब में शामिल हुई आयरलैंड की कोशिश 2007 वर्ल्ड कप की तरह ही पाकिस्तान को चौंकाने की होगी। तब उसने पाकिस्तान को हराकर उसे वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार के मैच के साथ ही आयरलैंड टेस्ट खेलने वाला 11वां देश बना। इससे पहले बांग्लादेश ने नवंबर 2000 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उसने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर पूर्ण सदस्यता हासिल की थी।