सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   men's T20 World Cup 2026 is likely to be played between February 7 and March 8 report revealed details

T20 World Cup: अगले साल सात फरवरी से शुरू हो सकता है टी20 विश्व कप, भारत के इतने स्थानों पर मैच संभव; जानें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 09 Sep 2025 08:00 PM IST
सार

आईसीसी अभी कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहा है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट की विंडो तय हो चुकी है और इसे भाग लेने वाले देशों के साथ साझा किया जा चुका है।

विज्ञापन
men's T20 World Cup 2026 is likely to be played between February 7 and March 8 report revealed details
सूर्यकुमार यादव - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगले साल होने वाला टी20 विश्व कप सात फरवरी से लेकर आठ मार्च तक आयोजित हो सकता है। इस वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि भारत के कम से कम पांच स्थानों में टी20 विश्व कप के मैच होंगे, जबकि श्रीलंका के दो स्थान इस टूर्नामेंट के मुकाबलों की मेजबानी करेंगे। 
Trending Videos

अहमदाबाद या कोलंबो में होगा फाइनल 
फाइनल अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जाएगा। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान फाइनल में पहुंच रहा है या नहीं। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के देश में नहीं खेल रही हैं जिस कारण इनके मैच तटस्थ स्थल पर रखे जा रहे हैं। आईसीसी अभी कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहा है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट की विंडो तय हो चुकी है और इसे भाग लेने वाले देशों के साथ साझा किया जा चुका है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

2024 की तरह रहेगा प्रारूप 
टी20 विश्व कप 2026 का प्रारूप 2024 की ही तरह रहेगा जहां 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा जिसमें प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें शामिल होंगी। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई करेंगी और इन आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। इसमें से प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। भारतीय टीम गत चैंपियन है जिसने 2024 में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। इस बार टूर्नामेंट में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे। 

फिलहाल 15 टीमें कर चुकी हैं क्वालिफाई 
फिलहाल 15 टीमें टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं जिसमें भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड्स और इटली शामिल हैं। इटली की टीम पहली बार इस वैश्विक टूर्नामेंट में खेलेगी। शेष पांच टीमों का चयन क्वालिफायर के जरिये होगा जिसमें से दो अफ्रीका क्षेत्र क्वालिफायर से, जबकि तीन टीमें एशिया और ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर से चुनी जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed