{"_id":"690ce221e57f45e33701ea9c","slug":"pak-vs-sa-quinton-de-kock-hits-22nd-odi-century-against-pakistan-match-report-and-records-know-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PAK vs SA: पाकिस्तान के खिलाफ आया क्विंटन डिकॉक का तूफान, शतक के साथ दिलाई दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से जीत","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PAK vs SA: पाकिस्तान के खिलाफ आया क्विंटन डिकॉक का तूफान, शतक के साथ दिलाई दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से जीत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, फैसलाबाद
Published by: Mayank Tripathi
Updated Thu, 06 Nov 2025 11:30 PM IST
सार
दक्षिण अफ्रीका के स्टार ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 31वें ओवर में अपने वनडे करियर का 22वां शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने नया मुकाम हासिल कर लिया। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने हर्षल गिब्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 21 शतक लगाए थे।
विज्ञापन
क्विंटन डिकॉक
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की शतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में आठ विकेट से हरा दिया। गुरुवार को फैसलाबाद में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 269 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 40.1 ओवर में महज दो विकेट खोकर 270 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान की 1-1 से बराबरी कर ली। अब दोनों टीमों का सामना निर्णायक मुकाबले में 8 नवंबर को होगा।
Trending Videos
डिकॉक ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
दक्षिण अफ्रीका के स्टार ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 31वें ओवर में अपने वनडे करियर का 22वां शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने नया मुकाम हासिल कर लिया। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने हर्षल गिब्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 21 शतक लगाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका के स्टार ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 31वें ओवर में अपने वनडे करियर का 22वां शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने नया मुकाम हासिल कर लिया। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने हर्षल गिब्स को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 21 शतक लगाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- 27 – हाशिम अमला
- 25 – एबी डिविलियर्स
- 22 – क्विंटन डिकॉक
- 21 – हर्षल गिब्स
- 17 – जैक्स कैलिस
विज्ञापन
विज्ञापन
डिकॉक ने गेल को पीछे छोड़ा
पाकिस्तान के खिलाफ डिकॉक ने 119 गेंदों में 123 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और सात छक्के निकले। इसी के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह एशियाई धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाज बन गए। इस मामले में शीर्ष पर एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने 43 पारियों में एशियाई धरती पर 10 शतक जड़े। अब डिकॉक ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने आठ वनडे शतक लगाए थे।
एशियाई धरती पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज
पाकिस्तान के खिलाफ डिकॉक ने 119 गेंदों में 123 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और सात छक्के निकले। इसी के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह एशियाई धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाज बन गए। इस मामले में शीर्ष पर एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने 43 पारियों में एशियाई धरती पर 10 शतक जड़े। अब डिकॉक ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने आठ वनडे शतक लगाए थे।
एशियाई धरती पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज
- 10 – एबी डिविलियर्स (43 पारियां)
- 9 – क्विंटन डिकॉक (37 पारियां)
- 8 – क्रिस गेल (60 पारियां)
- 7 – शाई होप (31 पारियां)