{"_id":"6544c4a918cb15962008918b","slug":"pakistan-cricketer-hasan-raza-makes-shocking-remark-on-indian-pacer-performance-social-media-reacts-wc-2023-2023-11-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"WC: भारत की जीत से पाकिस्तान को जलन, बेशर्मी पर उतरा; इस PAK क्रिकेटर ने भारतीय गेंदबाजों पर लगाए गंभीर आरोप","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
WC: भारत की जीत से पाकिस्तान को जलन, बेशर्मी पर उतरा; इस PAK क्रिकेटर ने भारतीय गेंदबाजों पर लगाए गंभीर आरोप
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 03 Nov 2023 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
एक पाकिस्तानी समाचार चैनल से बात करते हुए हसन रजा ने दावा किया कि मेजबान टीम को विपक्षी टीम की तुलना में एक अलग गेंद मिली थी और उन्हें लगता है कि यही कारण है कि भारतीय तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त सीम मूवमेंट और स्विंग मिल रही है।

भारतीय टीम
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत ने विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में श्रीलंका को 302 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद से जहां दुनियाभर के कई पूर्व क्रिकेटर्स टीम इंडिया की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान का एक ऐसा क्रिकेटर भी हैं जिसे भारतीय टीम की कामयाबी रास नहीं आ रही है। भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान का यह क्रिकेटर बौखलाया हुआ नजर आ रहा है और उसने भारतीय तेज गेंदबाजों को लेकर बेतुके बयान दिए हैं। पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर का नाम हसन रजा है। हसन रजा ने गुरुवार को मुंबई में श्रीलंका पर बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों पर एक चौंकाने वाली टिप्पणी की।
विज्ञापन

Trending Videos
भारतीय तेज गेंदबाजों ने श्रीलंकाई पारी को 55 रन पर समेट दिया था
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तिकड़ी ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करते हुए उन्हें केवल 55 रन पर ऑलआउट कर दिया और भारत को 302 रन की विशाल जीत दिलाकर सात मैचों में सात जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया। हालांकि, एक पाकिस्तानी समाचार चैनल से बात करते हुए हसन रजा ने दावा किया कि मेजबान टीम को विपक्षी टीम की तुलना में एक अलग गेंद मिली थी और उन्हें लगता है कि यही कारण है कि भारतीय तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त सीम मूवमेंट और स्विंग मिल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हसन रजा ने क्या कहा?
उन्होंने कहा- हम देख रहे हैं कि जब भारत के खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो वे वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और जब भारत गेंदबाजी करता है तो अचानक गेंद हरकतें करना शुरू कर देती है। उनके पक्ष में सात-आठ करीबी डीआरएस कॉल आए हैं। सिराज और शमी जिस तरह से गेंद को स्विंग करा रहे थे, उससे लग रहा था कि आईसीसी या बीसीसीआई उन्हें दूसरी पारी में अलग-अलग गेंद दे रहे हैं। गेंद का निरीक्षण करने की जरूरत है। स्विंग के लिए गेंद पर कोटिंग की एक अतिरिक्त परत भी हो सकती है।
Is it a serious cricket show? If not, please mention ‘satire’ ‘comedy’ in English somewhere. I mean…it might be written in Urdu already but unfortunately, I can’t read/understand it. 🙏🏽 https://t.co/BXnmCpgbXy
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 3, 2023
आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब
हसन के इस बयान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- क्या यह एक गंभीर क्रिकेट शो है? यदि नहीं, तो कृपया कहीं अंग्रेजी में 'व्यंग्य कॉमेडी' का उल्लेख करें। मेरा मतलब है...यह पहले से ही उर्दू में लिखा हो सकता है, लेकिन दुर्भाग्य से मैं इसे पढ़/समझ नहीं सकता।
वानखेड़े में तेज गेंदबाजों को मिलती है मदद
हसन रजा शायद भूल गए हैं कि उनकी सोच के विपरीत वानखेड़े स्टेडियम में अंडर लाइट्स अक्सर तेज गेंदबाजों को सीम मूवमेंट और स्विंग दोनों मिलती है। यह पहली बार नहीं है। हालांकि, हसन रजा के इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। फैंस उन पर हमला बोल रहे हैं। उनके इस बेतुके बयान पर अभी तक किसी की प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, पाकिस्तान के ही अन्य क्रिकेटर्स वसीम अकरम, शोएब अख्तर और शोएब मलिक ने भारतीय तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। यहां तक अकरम ने बुमराह को खुद से बेहतर गेंदबाज बताया था। साथ ही कहा कि शमी यहां से और बेहतर ही होते जाएंगे।
शमी ने रचा इतिहास
बुमराह ने श्रीलंकाई पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया था, जबकि सिराज ने तीन और शमी ने पांच विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी के नाम अब 14 विश्व कप मैचों में 45 विकेट हो गए हैं, जो एकदिवसीय विश्व कप में किसी भारतीय द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं। वह टूर्नामेंट के महानतम तेज गेंदबाजों में से एक हैं।