सब्सक्राइब करें

Team India: अश्विन का कोच गंभीर पर निशाना? कहा- वनडे और टी20 में हम आज जहां हैं, वो रोहित और द्रविड़ की वजह से

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 02 Dec 2025 09:01 AM IST
सार

अश्विन के मुताबिक, भारत का सफेद गेंद का भविष्य रोमांचक लगता है क्योंकि इसका अतीत साहसी विकल्पों पर आधारित था, यह बदलाव रोहित और द्रविड़ की हिम्मत से शुरू हुआ। आज गंभीर और नई पीढ़ी उस नींव पर आगे बढ़ रहे हैं। भारत को 2026 टी20 विश्व कप के करीब होने के साथ इसे बरकरार रखने की जरूरत है।

विज्ञापन
Rohit & Dravid Built India’s White-Ball DNA, Gambhir Inherits the Legacy: Ashwin
भारतीय टीम - फोटो : ANI
भारत के पूर्व ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि आज भारत जिस सफेद गेंद की दुनिया में एक ताकत बनकर उभरा है, वह कहानी गौतम गंभीर से नहीं बल्कि रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के दौर से शुरू हुई थी। गंभीर भले ही अपने शुरुआती रेड-बॉल कोचिंग कार्यकाल को लेकर सवालों का सामना कर रहे हों, लेकिन भारत की सफेद गेंद की सफलता उसी ताल पर आगे बढ़ रही है, जिसे रोहित-द्रविड़ की सोच ने स्थापित किया था।
Trending Videos
Rohit & Dravid Built India’s White-Ball DNA, Gambhir Inherits the Legacy: Ashwin
भारतीय टीम - फोटो : ANI
गंभीर ने कहा था उपलब्धियां याद रखना
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से 0-2 से टेस्ट सीरीज हार के बाद गंभीर ने कहा था कि उन्हें हटाने का फैसला बीसीसीआई करेगा, लेकिन बोर्ड को व्हाइट बॉल फॉर्मेट में उनकी उपलब्धियां नहीं भूलनी चाहिए। गंभीर की देखरेख में भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और 2025 एशिया कप टी20 जीता था। अश्विन के बयान का आधार गंभीर का यह बयान हो सकता है, लेकिन उन्होंने कोच का नाम नहीं लिया है। अश्विन से पहले पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी गंभीर के इस बयान पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सफेद गेंद की टीम कोहली, रोहित और द्रविड़ ने बनाई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Rohit & Dravid Built India’s White-Ball DNA, Gambhir Inherits the Legacy: Ashwin
भारतीय टीम - फोटो : ANI
'इरादा सिर्फ कहा नहीं गया, मैदान पर जिया गया'
अश्विन के मुताबिक भारत की मौजूदा आक्रामक बल्लेबाजी का मूल रोहित शर्मा और द्रविड़ के उस विजन में है, जिसने टीम को सिर्फ रणनीति नहीं दी बल्कि मैदान पर उसका उदाहरण भी पेश किया। उन्होंने कहा, 'टी20 और वनडे में भारत की जिस तेज स्कोरिंग पहचान बनी है, उसका बड़ा श्रेय रोहित और राहुल भाई को जाता है। उन्होंने सिर्फ बताया नहीं, बल्कि टीम को उसी तरह खिलाकर दिखाया।' उनकी नजर में सफेद गेंद क्रिकेट अब औसत बल्लेबाजी नहीं बल्कि स्ट्राइक-रेट का खेल है और भारत ने इस बदलाव को दिल से अपनाया।
Rohit & Dravid Built India’s White-Ball DNA, Gambhir Inherits the Legacy: Ashwin
भारतीय टीम - फोटो : ANI
विश्व कप 2024: टेम्पलेट की परिभाषा
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी ने इस बदले हुए डीएनए को साबित किया। 2024 टी2- विश्व कप में उनका स्ट्राइक रेट 156 से ऊपर था। सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों में 92 और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में चुनौतीपूर्ण विकेट पर 57 रन बनाए। ये सिर्फ पारियां नहीं थीं, बल्कि भारत की नई मानसिकता की घोषणा थीं। रोहित ने दिखाया कि पहले ही ओवर में दबाव बनाओ और मैच की कहानी वहीं से लिखो।
विज्ञापन
Rohit & Dravid Built India’s White-Ball DNA, Gambhir Inherits the Legacy: Ashwin
भारतीय टीम - फोटो : ANI
नई पीढ़ी में दिखी वही छाप
इस नए सफेद गेंद वाले भारत की झलक 2025 में अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी में साफ दिखाई दी। एशिया कप टी20 2025 में उनके आंकड़े चौंकाने वाले थे। अभिषेक ने 44.85 की औसत और करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए। अभिषेक ने गेंदबाजों के नाम नहीं देखे, बल्कि उन्होंने सिर्फ मारने की जगह देखी। उनकी शुरुआत, रोहित के 2024 वाले टेम्पलेट की याद दिलाती है। पहले 12 गेंदों में अटैक, रन गति को नियंत्रण में रखना, फील्ड को डिफेंसिव मोड में धकेलना...अश्विन के लिए यह सबसे बड़ी जीत है, जब सोच इंसानों से आगे चलती है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed