सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rohit Sharma attributed the success in the ODI series against Australia talk about partnership with Kohli

Rohit Sharma: रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में सफलता का श्रेय अपनी तैयारी को दिया, कोहली के साथ साझेदारी पर भी रखी राय

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 27 Oct 2025 08:48 AM IST
विज्ञापन
सार

रोहित मई में आईपीएल 2025 के बाद कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नही खेले थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने से पहले कड़ा अभ्यास किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सफलता का श्रेय इसी तैयारी को दिया। 

Rohit Sharma attributed the success in the ODI series against Australia talk about partnership with Kohli
रोहित शर्मा - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जमकर चला और उन्होंने टीम में अपनी उपयोगिता भी साबित की। रोहित ने 223 दिनों बाद भारतीय टीम के लिए कोई मैच खेला था। पर्थ में रोहित सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन एडिलेड वनडे में उन्होंने अर्धशतक लगाया था, जबकि सिडनी में उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेल भारत को क्लीन स्वीप से बचा लिया था। 

रोहित बने थे प्लेयर ऑफ द सीरीज
रोहित मई में आईपीएल 2025 के बाद कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नही खेले थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने से पहले कड़ा अभ्यास किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सफलता का श्रेय इसी तैयारी को दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज 2-1 से अपने नाम की, लेकिन भारतीय प्रशंसकों को रोहित और विराट कोहली के बल्ले से रन निकालता देखने से खुशी मिली। रोहित को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रोहित बोले- समझ आया शेष करियर में क्या करना है
रोहित ने बीसीसीआई वेबसाइट से कहा, जब से मैंने खेलना शुरू किया है मेरे पास कभी भी किसी सीरीज की तैयारी के लिए चार से पांच महीने नहीं होते थे, इसलिए मैं इसका उपयोग करना चाहता था। मैं चीजों को अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर करना चाहता था और यह वास्तव में मेरे लिए अच्छा रहा क्योंकि मुझे समझ में आया कि मुझे अपने बाकी करियर के लिए क्या करने की जरूरत है। उस समय का उपयोग करना महत्वपूर्ण था क्योंकि जैसा कि मैंने कहा कि मेरे पास इतना समय पहले कभी नहीं था और मैंने घर पर अच्छी तैयारी की थी। यहां और स्वदेश की परिस्थितियों में अंतर है लेकिन मैं ऑस्ट्रेलिया कई बार आ चुका हूं इसलिए यह बस उस लय में आने के बारे में था।

उन्होंने कहा, इसलिए मैंने यहां आने से पहले जिस तरह से तैयारी की उसे बहुत श्रेय देता हूं। खुद को बहुत समय दिया। यह बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि कभी-कभी आपको यह समझने की जरूरत होती है कि पेशेवर रूप से आप जो करते हैं उसके अलावा जीवन में बहुत कुछ करना है लेकिन मेरे पास बहुत समय था और इसलिए मैंने इसका उपयोग किया।

रोहित ने लंबे समय से अपने साथी रहे विराट कोहली के साथ मैच जिताऊ साझेदारी की और इसे लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, जाहिर है दो नई गेंदों के साथ यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण था। शुरुआत में खेलना थोड़ा मुश्किल था लेकिन हमें पता था कि एक बार गेंद की चमक खत्म हो जाने के बाद यह थोड़ा आसान हो जाएगा। काफी लंबे समय के बाद कोहली के साथ शानदार साझेदारी। मुझे लगता है कि हमने लंबे समय से 100 रन की साझेदारी नहीं की थी। एक टीम के नजरिए से एक समय हमारी स्थिति को देखते हुए यह साझेदारी करना अच्छा था।

कोहली के साथ खेलने के अनुभव का किया इस्तेमाल
उन्होंने कहा, शुभमन गिल थोड़ा जल्दी आउट हो गए और हमें पता था कि चोटिल श्रेयस अय्यर के नहीं होने से बल्लेबाजों पर अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है। हमने मैदान पर बिताए हर पल का आनंद लिया, हम दोनों के बीच खूब बातें हुईं। हमने साथ में बहुत क्रिकेट खेला है। हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह समझते हैं। हम दोनों के बीच बहुत अनुभव है और हमने इसका बखूबी इस्तेमाल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed