Rohit Sharma: 'एक अध्याय समाप्त हुआ..', रोहित के संन्यास पर भावुक हुए धवन; जय शाह से गंभीर तक की प्रतिक्रिया
रोहित शर्मा को 2022 में टेस्ट प्रारूप का नियमित कप्तान बनाया गया था। तब से लेकर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे तक वह क्रिकेट के सबले लंबे प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में भारत ने 24 टेस्ट खेले और इसमें से सिर्फ 12 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली। नौ टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। तीन टेस्ट ड्रॉ रहे।
विस्तार
रोहित शर्मा को 2022 में टेस्ट प्रारूप का नियमित कप्तान बनाया गया था। तब से लेकर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे तक वह क्रिकेट के सबले लंबे प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में भारत ने 24 टेस्ट खेले और इसमें से सिर्फ 12 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली। नौ टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। तीन टेस्ट ड्रॉ रहे।
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने रिएक्ट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा- टेस्ट क्रिकेट में आपके साहसिक नेतृत्व और अपने करियर के दौरान सबसे लंबे प्रारूप के प्रशंसकों को दिए गए मनोरंजन के लिए रोहित शर्मा को धन्यवाद। मैदान पर और मैदान के बाहर भविष्य की पारियों के लिए आपको शुभकामनाएं।
Thank you @ImRo45 for your bold leadership in Test cricket, and the entertainment you provided to fans of the longest format over your career.
— Jay Shah (@JayShah) May 7, 2025
Wishing you all the best for future innings on and off the field! pic.twitter.com/5xatMV1d1w
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने लिखा- एक मास्टर, एक कप्तान और एक रत्न! रोहित शर्मा!
A master, a leader & a gem! #RohitSharma pic.twitter.com/C6RgU6P18n
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 7, 2025
रोहित के सबसे पुराने ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन ने भी हिटमैन के संन्यास के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- एक अध्याय समाप्त हुआ, पर यादें हमेशा जिंदा रहेंगी। शानदार टेस्ट करियर के लिए शुभकामनाएं रोहित शर्मा।
Ek chapter close hua, par yaadein hamesha zinda rahengi. Cheers to a legendary Test career, @ImRo45! 🤗 pic.twitter.com/M1WLiIvxqN
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 7, 2025
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी अपने साथी बल्लेबाज और कप्तान के संन्यास के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा- रोहित भाई, आपके साथ सफेद गेंद प्रारूप में क्रीज साझा करना किसी वरदान से कम नहीं था। हर चीज के लिए शुक्रिया।
Rohit bhai, sharing the crease with you in whites was nothing less than a blessing. Thank you for everything 🙂 pic.twitter.com/UkQ463aqrG
— Yashasvi Jaiswal (@ybj_19) May 7, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा- 'वह भारत के लिए एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन किसी को तो खेल छोड़ना ही होगा। मेरी शुभकामनाएं उन्हें। उनका करियर अच्छा रहा, वह भारत के लिए वनडे और आईपीएल खेलेंगे... बीसीसीआई का काम खिलाड़ियों का समर्थन करना है। जब मैं बीसीसीआई का हिस्सा था, तो हमें लगता था कि वह भारत के लिए एक महान कप्तान होंगे और वह बने भी। हमने उनके नेतृत्व में विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टेस्ट क्रिकेट जीता।'
#WATCH | Kolkata | On Team India skipper Rohit Sharma announces retirement from Test Cricket, Former Indian cricket team captain Sourav Ganguly says, "He is a great player for India, but someone has to leave the game. My best wishes to him. He had a good career, he will play One… pic.twitter.com/LgnFUAS5PF
— ANI (@ANI) May 7, 2025