सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rohit Sharma: Shikhar Dhawan gets emotional on Rohits retirement reactions Jay Shah Gautam Gambhir reactions

Rohit Sharma: 'एक अध्याय समाप्त हुआ..', रोहित के संन्यास पर भावुक हुए धवन; जय शाह से गंभीर तक की प्रतिक्रिया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 07 May 2025 10:52 PM IST
सार

रोहित शर्मा को 2022 में टेस्ट प्रारूप का नियमित कप्तान बनाया गया था। तब से लेकर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे तक वह क्रिकेट के सबले लंबे प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में भारत ने 24 टेस्ट खेले और इसमें से सिर्फ 12 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली। नौ टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। तीन टेस्ट ड्रॉ रहे। 

विज्ञापन
Rohit Sharma: Shikhar Dhawan gets emotional on Rohits retirement reactions Jay Shah Gautam Gambhir reactions
जसप्रीत बुमराह-गौतम गंभीर-रोहित शर्मा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले लाल गेंद प्रारूप को छोड़ने का फैसला किया। हिटमैन के इस निर्णय ने सभी को हैरान कर दिया। अब सोशल मीडिया पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह से लेकर भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर तक सभी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 
Trending Videos

2022 में संभाली थी कप्तानी
रोहित शर्मा को 2022 में टेस्ट प्रारूप का नियमित कप्तान बनाया गया था। तब से लेकर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे तक वह क्रिकेट के सबले लंबे प्रारूप में टीम इंडिया के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में भारत ने 24 टेस्ट खेले और इसमें से सिर्फ 12 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली। नौ टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। तीन टेस्ट ड्रॉ रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

'धन्यवाद रोहित शर्मा'- जय शाह
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने रिएक्ट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा- टेस्ट क्रिकेट में आपके साहसिक नेतृत्व और अपने करियर के दौरान सबसे लंबे प्रारूप के प्रशंसकों को दिए गए मनोरंजन के लिए रोहित शर्मा को धन्यवाद। मैदान पर और मैदान के बाहर भविष्य की पारियों के लिए आपको शुभकामनाएं।

गौतम गंभीर ने क्या कहा?
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने लिखा- एक मास्टर, एक कप्तान और एक रत्न! रोहित शर्मा!

धवन भावुक हुए
रोहित के सबसे पुराने ओपनिंग पार्टनर शिखर धवन ने भी हिटमैन के संन्यास के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- एक अध्याय समाप्त हुआ, पर यादें हमेशा जिंदा रहेंगी। शानदार टेस्ट करियर के लिए शुभकामनाएं रोहित शर्मा।

'हर चीज के लिए शुक्रिया'- यशस्वी जायसवाल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी अपने साथी बल्लेबाज और कप्तान के संन्यास के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा- रोहित भाई, आपके साथ सफेद गेंद प्रारूप में क्रीज साझा करना किसी वरदान से कम नहीं था। हर चीज के लिए शुक्रिया।

सौरव गांगुली ने भी की रोहित की सराहना
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा- 'वह भारत के लिए एक महान खिलाड़ी हैं, लेकिन किसी को तो खेल छोड़ना ही होगा। मेरी शुभकामनाएं उन्हें। उनका करियर अच्छा रहा, वह भारत के लिए वनडे और आईपीएल खेलेंगे... बीसीसीआई का काम खिलाड़ियों का समर्थन करना है। जब मैं बीसीसीआई का हिस्सा था, तो हमें लगता था कि वह भारत के लिए एक महान कप्तान होंगे और वह बने भी। हमने उनके नेतृत्व में विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टेस्ट क्रिकेट जीता।'

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed