सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Rohit Sharma unique style of captaincy keeps him different from others, Rohit Sharma Test Stats Records Retire

Rohit Sharma: 'टीम में कौन आ रहा कि कोई हमारा नाम नहीं ले रहा...', रोहित की एंट्री पर क्यों चौंक गए थे कोहली?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 08 May 2025 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यूं तो कई सुपरस्टार हुए हैं, लेकिन मुंबई की बोरिवली के इस बिंदास क्रिकेटर ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। 'गार्डेन में कोई नहीं घूमेगा' से लेकर डीआरएस विफल होने पर कुलदीप का मजाक उड़ाने तक रोहित ने फील्ड पर सभी का दिल जीता।

Rohit Sharma unique style of captaincy keeps him different from others, Rohit Sharma Test Stats Records Retire
कोहली और रोहित - फोटो : ANI
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है। बुधवार को एक इंस्टग्राम पर स्टोरी के जरिये हिटमैन ने सबसे लंब प्रारूप से संन्यास की घोषणा की। भले ही रोहित ने टेस्ट में ज्यादा मुकाबले न खेले हों, लेकिन उनकी बल्लेबाजी कौशल हमेशा से अद्वितीय रही। बरसों पहले भारत की अंडर 17 टीम में सलामी बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन और स्पिन हरफनमौला रोहित शर्मा हुआ करताे थे। अंडर 19 ट्रायल के लिए आते समय एक बार रोहित का किटबैग मुंबई की लोकल ट्रेन में छूट गया और दिलीप वेंगसरकर जैसे अनुशासनप्रिय व्यक्ति ने भी उनकी प्रतिभा को देखते हुए इस गलती को माफ कर दिया था।
Trending Videos

Rohit Sharma unique style of captaincy keeps him different from others, Rohit Sharma Test Stats Records Retire
रोहित शर्मा - फोटो : ANI
विराट कोहली भी चौंक गए थे
एक बार विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम सभी हैरान थे कि ऐसा कौन सा क्रिकेटर आ रहा है कि कोई हमारा नाम ही नहीं ले रहा, लेकिन जब उन्हें बल्लेबाजी करते देखा तब समझ में आया। उन्होंने यह भी कहा था कि हर स्ट्रोक के लिए रोहित के पास डेढ सेकंड अतिरिक्त होता है। लाल गेंद और रोहित का रिश्ता खट्टा मीठा रहा, लेकिन सफेद गेंद में उनकी बादशाहत हमेशा रही जिसमें उन्होंने 50 ओवरों के विश्व कप में सात शतक जड़े।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

Rohit Sharma unique style of captaincy keeps him different from others, Rohit Sharma Test Stats Records Retire
रोहित शर्मा - फोटो : ANI
SENA में खराब रहा रोहित का प्रदर्शन
आलोचक यह कह सकते हैं कि 75 से भी कम मैच खेलने वाले रोहित का टेस्ट कैरियर औसत ही रहा जिसमें वह SENA ( दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया) देशों के खिलाफ एक ही शतक जड़ पाए, लेकिन फैंस के लिए उनके बल्ले का जादू कुछ अलग ही था। अपनी कलाई के जादू से सफेद गेंद को स्टेडियम के चारों ओर पीटने वाले रोहित शर्मा, अक्सर स्टम्प माइक पर अनजाने में ‘वनलाइनर’ छोड़कर मुस्कुराहटें बिखेरने वाले रोहित शर्मा या फिर सुपरस्टार होने के बावजूद अपने करीब से लगने वाले रोहित शर्मा।

 

खास अंदाज में की कप्तानी
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यूं तो कई सुपरस्टार हुए हैं, लेकिन मुंबई की बोरिवली के इस बिंदास क्रिकेटर ने अपनी अलग छाप छोड़ी है। 'गार्डेन में कोई नहीं घूमेगा' से लेकर डीआरएस विफल होने पर कुलदीप का मजाक उड़ाने तक रोहित ने फील्ड पर सभी का दिल जीता। उनके संन्यास से एक अध्याय का अंत हो गया। विराट कोहली के इस दौर में रोहित ने भी अपने एक दशक से अधिक के टेस्ट क्रिकेट के सफर में अपने लिए अलग जगह बनाई। उनके बल्ले से निकले बेहतरीन पूल शॉट्स और किसी खिलाड़ी की गलती पर उनकी मुस्कान हर क्रिकेटप्रेमी के दिल में बसी रहेंगी।

 

कई बार फैंस के निशाने पर रहे रोहित
वनडे में तीन दोहरे शतक ने उन्हें सबसे अलग बनाया। यही वजह है कि टेस्ट में भी फैंस को उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उम्र के साथ-साथ एक दो सीरीज में खराब प्रदर्शन से वह कई बार फैंस के निशाने पर भी रहे। उनकी संन्यास की बातें हुईं और आखिरकार उन्हें क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कह दिया है। उन्होंने भले ही 67 टेस्ट ही खेले, लेकिन वनडे में 273 मैच खेल चुके हैं। उनकी कप्तानी में हमेशा टीम भावना नजर आई जो उन्हें रिकॉर्ड के मामले में महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरा सबसे सफल कप्तान बनाती है।

 

Rohit Sharma unique style of captaincy keeps him different from others, Rohit Sharma Test Stats Records Retire
रोहित शर्मा - फोटो : ANI
स्टारडम में कभी होश नहीं गंवाया
इसी रोहित शर्मा ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच की पहली गेंद पर चौका जड़ा था। रोहित के बारे में सबसे अच्छी बात यह रही कि सोशल मीडिया के इस दौर में भी अपने स्टारडम को कभी उन्होंने संजीदगी से नहीं लिया। इसके लिए भारतीय टीम में धोनी के साथ बिताए गए उनके दिन काफी मददगार रहे।

 

'गार्डेन में कोई नहीं घूमेगा...'पर बने कई मीम
उनके मशहूर वाक्य 'कोई गार्डेन में घूमेगा तो …' पर सोशल मीडिया में कई मीम बने। हाल ही में उनसे पूछा गया कि वह किस मशहूर हस्ती को अपने साथ डिनर पर बाहर ले जाना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, 'किसी को नहीं! मैं अपने गार्डेन में घूमने वाले बच्चे सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल या शुभमन गिल के साथ जाना चाहूंगा।' भले ही कुछ सीरीज में उनसे गलतियां हुईं और फैसले टीम के पक्ष में नहीं गए, लेकिन इसमें किसी को शक नहीं होगा कि उनका हर फैसला, चाहे वह सही हो या गलत, ईमानदारी से लिया गया।

Rohit Sharma unique style of captaincy keeps him different from others, Rohit Sharma Test Stats Records Retire
गौतम गंभीर-रोहित शर्मा-विराट कोहली - फोटो : ANI

इंग्लैंड दौरे के लिए नया टेस्ट कप्तान
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की कप्तानी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पिछली सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अलावा कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत के पास एक नया टेस्ट कप्तान होगा जिसके संभावित उम्मीदवार शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, लोकेश राहुल और ऋषभ पंत हो सकते हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कुछ टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी की थी।

रोहित को प्लेइंग-11 से बाहर होना पड़ा
रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कठिन दौर का सामना किया, जहां उन्हें खराब फॉर्म के कारण अंतिम एकादश से बाहर होने का फैसला करना पड़ा। पर उन्होंने उस समय संन्यास लेने से इनकार कर दिया था। मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ उनके मतभेदों की भी काफी अटकलें रही थीं जिन्होंने पिछले साल जुलाई में कार्यभार संभालने के बाद भारतीय क्रिकेट में ‘स्टार संस्कृति’ खत्म करने की बात की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed