{"_id":"6978f9a068709d89690b46f1","slug":"sl-vs-eng-harry-brooks-record-breaking-century-joe-root-brilliance-england-defeat-sri-lanka-by-odi-series-2-1-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"SL vs ENG: हैरी ब्रूक का रिकॉर्ड शतक, जो रूट का जलवा; इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर 2-1 से जीती वनडे सीरीज","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
SL vs ENG: हैरी ब्रूक का रिकॉर्ड शतक, जो रूट का जलवा; इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर 2-1 से जीती वनडे सीरीज
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 27 Jan 2026 11:15 PM IST
विज्ञापन
सार
हैरी ब्रूक के रिकॉर्डतोड़ सबसे तेज शतक और जो रूट की नाबाद शतक की बदौलत इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को 53 रन से हराया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 2-1 से वनडे सीरीज भी नाम कर ली।
हैरी ब्रूक-जो रूट
- फोटो : @englandcricket
विज्ञापन
विस्तार
इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के निर्णायक तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ब्रूक की तूफानी शतकीय पारी और जो रूट के अनुभव ने इंग्लैंड को 53 रन की शानदार जीत दिलाते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम करा दी।
Trending Videos
ब्रूक और रूट की नाबाद शतकीय पारियां
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत लड़खड़ाई। सलामी बल्लेबाज रेहान अहमद (24) और बेन डकेट (7) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद जो रूट और जैकब बेथेल ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 126 रन की अहम साझेदारी की। बेथेल 65 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रूट ने एक छोर संभाले रखा।
इसके बाद मैदान पर कप्तान हैरी ब्रूक का तूफान देखने को मिला। ब्रूक ने मात्र 66 गेंदों में नाबाद 136 रन ठोक दिए, जिसमें 11 चौके और नौ गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में शतक पूरा कर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने जोस बटलर और कुमार संगकारा के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। रूट और ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 191 रन की अटूट साझेदारी हुई। जो रूट ने 108 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए, जो उनके वनडे करियर का 20वां शतक था। इन दोनों की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 357 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत लड़खड़ाई। सलामी बल्लेबाज रेहान अहमद (24) और बेन डकेट (7) जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद जो रूट और जैकब बेथेल ने पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 126 रन की अहम साझेदारी की। बेथेल 65 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रूट ने एक छोर संभाले रखा।
इसके बाद मैदान पर कप्तान हैरी ब्रूक का तूफान देखने को मिला। ब्रूक ने मात्र 66 गेंदों में नाबाद 136 रन ठोक दिए, जिसमें 11 चौके और नौ गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उन्होंने सिर्फ 57 गेंदों में शतक पूरा कर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने जोस बटलर और कुमार संगकारा के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। रूट और ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 191 रन की अटूट साझेदारी हुई। जो रूट ने 108 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए, जो उनके वनडे करियर का 20वां शतक था। इन दोनों की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 357 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
निसांका और पवन की मेहनत पर फिरा पानी
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने तेज शुरुआत की। पथुम निसांका ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जमाया, लेकिन उनके आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। पवन रथनायके ने एक छोर संभालते हुए 115 गेंदों में 121 रन की शानदार पारी खेली और अपना पहला वनडे शतक लगाया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से खास सहयोग नहीं मिला। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अहम मौकों पर विकेट निकालते हुए श्रीलंका को 304 रन पर समेट दिया। विल जैक्स 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि आदिल राशिद, जेमी ओवरटन और लियाम डॉसन को भी दो-दो सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने तेज शुरुआत की। पथुम निसांका ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक जमाया, लेकिन उनके आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। पवन रथनायके ने एक छोर संभालते हुए 115 गेंदों में 121 रन की शानदार पारी खेली और अपना पहला वनडे शतक लगाया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से खास सहयोग नहीं मिला। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अहम मौकों पर विकेट निकालते हुए श्रीलंका को 304 रन पर समेट दिया। विल जैक्स 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि आदिल राशिद, जेमी ओवरटन और लियाम डॉसन को भी दो-दो सफलता मिली।