सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Sushil Doshi Analysis on India vs Sri Lanka WC 2023 Match, Sushil Doshi on Shami, Bumrah, Siraj Pace attack

सुशील दोशी की कलम से: विपक्षी टीमों में भारतीय पेसर्स की ऐसी दहशत मैंने पहले नहीं देखी, शमी को पढ़ना मुश्किल

Sushil Doshi सुशील दोशी
Updated Fri, 03 Nov 2023 10:27 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा। भारत-श्रीलंका मैच को लेकर मशहूर कमेंटेटर सुशील दोशी ने अपनी राय रखी है। आइए जानते हैं...

Sushil Doshi Analysis on India vs Sri Lanka WC 2023 Match, Sushil Doshi on Shami, Bumrah, Siraj Pace attack
सुशील दोशी की कलम से - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

नमस्कार! मैं सुशील दोशी एक बार फिर से आपका स्वागत करता हूं। विश्व कप में सेमीफाइनल में दाखिल होने की दौड़ बहुत ही दिलचस्प हो गई है। देखिए भारत ने तो दिलचस्पी के साथ अपना मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ बहुत ही आसानी से जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। उसकी संभावना बहुत प्रबल भी थी। केवल अधिकृत रूप से इसकी घोषणा की जानी बाकी थी। अब तो अधिकृत रूप से भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


दूसरी टीमें जो सेमीफाइनल में पहुंच रही हैं, उनमें दक्षिण अफ्रीका काफी सशक्त स्थिति में है, लेकिन बाकी तीसरे और चौथे स्थानों के लिए दौड़ काफी दिलचस्प हो गई है। पाकिस्तान एक बार फिर से उभर आया है, क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम अचानक पतन के तरफ बढ़ गई। पिछले अपने तीनों मैच न्यूजीलैंड की टीम हार चुकी है। इसी कारण उनकी हालत थोड़ी बहुत खस्ता हो गई है। उसके कई खिलाड़ी घायल भी हो गए हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को भी संघर्ष करना पड़ेगा। अफगानिस्तान, जिसके बारे में कोई सोच नहीं रहा था, वह ऐसी स्थिति में आ जाएगा जहां उसकी संभावना भी बन सकती है, लेकिन वह भी सेमीफाइनल की रेस में कायम है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


आइए सबसे पहले बात करते हैं भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले की। भारत ने जिस तरह से दादागिरी के साथ श्रीलंका को निपटाया, उसने सभी को हैरत में डाल दिया। आपको याद होगा कि एशिया कप 2023 में भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर ही आउट कर दिया था, लेकिन यहां पर एक बार फिर से श्रीलंका की वैसी ही दुर्दशा हुई। 55 रन पर पूरी टीम सिमट गई। भारतीय तेज गेंदबाजी का ऐसा आक्रमण, ऐसी दहशत, मैंने कभी भी भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नहीं देखी।

कपिल देव भी जब गेंदबाजी करते थे, तो एक सिरे से वह विकेट निकालते थे, लेकिन दूसरे सिरे से उन्हें वह सहयोग नहीं मिलता था, लेकिन अब तो लगता है कि भारत के जो तीन तेज गेंदबाज हैं, बुमराह, शमी और सिराज, ये तीनों मिलकर जोड़ियों में अपना शिकार कर रहे हैं और इस तरह से विकेट निकाल रहे हैं। उनकी शारीरिक भाषा से भी ऐसा लगता है, जब वह दौड़ते हैं, जिस रिदम, जिस लय के साथ वह गेंदबाजी कर रहे हैं और सीम के सहारे जिस तरह से गेंद को घुमा रहे हैं, वह आश्चर्यजनक है।

इन तीनों ने दुनिया के सभी बल्लेबाजों में एक दहशत सी फैला दी है। भारत सभी टीमों के मुकाबले बहुत शक्तिशाली लग रहा है। देखिए आप यह मत भूलिए कि भारत में जो पिच हैं न, वो तेज गेंदबाजों को मदद नहीं करती है, उसके बावजूद भारतीय तेज गेंदबाजों का जो शिकंजा कसा हुआ है, जिस तरह की वो गेंदबाजी कर रहे हैं, जिस तरह की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं, जिस तरह की लय हासिल कर रहे हैं और जिस तरह स्विंग और सीम कर रहे हैं वह देखना शानदार है। सीमर्स ज्यादा मुश्किल होते हैं, क्योंकि गेंद टप्पा खाने के बाद जब गेंद कांटा बदलती है न और सीम के सहारे अंदर या बाहर कट होकर निकलती है, तब वह बल्लेबाजों को बहुत परेशान करती है।

भारतीय गेंदबाजों ने ये कला सीख ली है। खासतौर पर शमी की मैं प्रशंसा करूंगा। देखिए शुरू में उन्हें दरकिनार कर दिया गया था। कुछ मैचों में खिलाया ही नहीं गया। प्रमुख गेंदबाज की तरह उनका इस्तेमाल नहीं हुआ, लेकिन जब आए तो उन्होंने दिखा दिया कि वह किस श्रेणी के गेंदबाज हैं। वह सीम के सहारे न केवल दोनों तरफ गेंद को घुमाते हैं, बल्कि अच्छी रफ्तार भी हासिल करते हैं। 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शमी गेंदबाजी कर रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी अचूकता सही इलाकों में लगातार गेंदबाजी करना उनकी विशेषता है।

देखिए तेज गेंदबाजों का लय जो होता है न, यह बहुत महत्वपूर्ण बात होती है और यह लय सभी तेज गेंदबाजों में हासिल हो गई है। सभी मजे कर रहे हैं। सभी के चेहरों पर आनंद की लहर देखने को मिल रही है। उस मायने में भारतीय दृष्टिकोण से देखा जाए तो भारत इस विश्व कप को जीतने का बहुत ही प्रबल दावेदार है। 

आज जो मुकाबला होने वाला है नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच इकाना स्टेडियम में, लखनऊ की पिच हमेशा स्पिन गेंदबाज को मदद देती है। अफगानिस्तान को पलड़ा इसलिए थोड़ा भारी रहेगा, लेकिन यह भी नहीं भूलना चाहिए कि नीदरलैंड ने भी उलटफेर किए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को पराजित किया है। इसलिए कह नहीं सकते, यह एक वनडे मैच है और कुछ भी हो सकता है। दूसरी तरफ अफगानिस्तान तीन पुराने विश्व चैंपियन को पराजित कर चुका है।

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया है। तो अफगानिस्तान की आशाएं भी अभी खत्म नहीं हुई हैं। वह अगर यह मैच जीत जाते हैं और इस विश्व कप में चौथा मैच अपने नाम करेंगे और सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हो जाएंगे। विश्व कप के मुकाबले बहुत ही दिलचस्प हो रहे हैं। भारत तो आनंद से बैठा हुआ है सेमीफाइनल में। दूसरी टीमों की प्रतीक्षा कर रहा है। आइए हम भी प्रतीक्षा करें कि कौन सी टीमें सेमीफाइनल में भारत के साथ प्रवेश करेंगी। धन्यवाद।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed