सब्सक्राइब करें

T20 World Cup: टी20 में चेज करने में माहिर है टीम इंडिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए इस साल 11 में से नौ मैच जीते

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 07 Oct 2022 03:22 AM IST
सार

भारतीय टीम ने इस साल जो 32 टी20 खेले हैं, उसमें से 23 जीते और आठ में टीम को हार मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा। टीम इंडिया ने इस साल 32 में से 11 मैचों में लक्ष्य का पीछा किया है और नौ में जीत हासिल की है।

विज्ञापन
T20 World Cup 2022: Team India brilliant record while chasing in T20, won nine out of 11 T20 matches this year
चेज करते हुए टीमों का रिकॉर्ड - फोटो : अमर उजाला
loader
टी20 वर्ल्ड कप में अब बस कुछ दिनों का वक्त रह गया है। भारतीय टीम इसके लिए ऑस्ट्रेलिया जा चुकी है। भारत ने 2007 में पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के छह और संस्करण खेले जा चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया एक भी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट 15 साल के टी20 ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेंगे। इसके लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है। 
Trending Videos
T20 World Cup 2022: Team India brilliant record while chasing in T20, won nine out of 11 T20 matches this year
भारतीय टीम - फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय टीम ने इस साल कुल मिलाकर 32 टी20 खेले हैं। इसमें से 23 में जीत हासिल की है। इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम ने एक कैलेंडर ईयर में इतने मैच नहीं खेले हैं। भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, जिसने 2021 में 29 मैच खेले थे। इसके साथ ही 24 टी20 मैच जीतना भी एक कैलेंडर ईयर में  सबसे ज्यादा है। इससे पहले पाकिस्तान ने 2021 में 20 मैच जीते थे। ऐसे में भारतीय टीम इस साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना दावा मजबूती से पेश कर सकती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
T20 World Cup 2022: Team India brilliant record while chasing in T20, won nine out of 11 T20 matches this year
भारतीय टीम - फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय टीम ने इस साल जो 32 टी20 खेले हैं, उसमें से 23 जीते और आठ में टीम को हार मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा। टीम इंडिया ने इस साल 32 में से 11 मैचों में लक्ष्य का पीछा किया है और नौ में जीत हासिल की है। सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार अक्तूबर को इंदौर में और इंग्लैंड के खिलाफ 10 जुलाई को नॉटिंघम में भारत को चेज करते हुए हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा टीम इंडिया ने इस साल चेज करते हुए सभी मैच जीते हैं। 
 
इस साल (2022) टी20 में भारत के सभी मैच
नतीजा अंतर भारत खिलाफ तारीख
जीत 68 रन पहले बैटिंग WI 29 जुलाई
जीत 6  विकेट चेज करते हुए WI 16 फरवरी
जीत 50 रन पहले बैटिंग ENG 7 जुलाई
जीत 8 विकेट चेज करते हुए SA 28 सितंबर
जीत 7 विकेट चेज करते हुए SL 26 फरवरी
जीत 88 रन पहले बैटिंग WI 7 अगस्त
जीत 8 रन पहले बैटिंग WI 18 फरवरी
जीत 49 रन पहले बैटिंग ENG 9 जुलाई
जीत 16 रन पहले बैटिंग SA 2 अक्तूबर
जीत 7 विकेट चेज करते हुए IRE 26 जून
जीत 6 विकेट चेज करते हुए AUS 23 सितंबर
जीत 48 रन पहले बैटिंग SA 14 जून
जीत 6 विकेट चेज करते हुए SL 27 फरवरी
जीत 5 विकेट चेज करते हुए PAK 28 अगस्त
जीत 7 विकेट चेज करते हुए WI 2 अगस्त
जीत 17 रन पहले बैटिंग WI 20 फरवरी
जीत 4 रन पहले बैटिंग IRE 28 जून
जीत 6 विकेट चेज करते हुए AUS 25 सितंबर
जीत 82 रन पहले बैटिंग SA 17 जून
जीत 101 रन पहले बैटिंग AFG 8 सितंबर
जीत 40 रन पहले बैटिंग HK 31 अगस्त
जीत 59 रन पहले बैटिंग WI 6 अगस्त
जीत 62 रन पहले बैटिंग SL 24 फरवरी
हार 4 विकेट पहले बैटिंग AUS 20 सितंबर
हार 4 विकेट पहले बैटिंग SA 12 जून
हार 5 विकेट पहले बैटिंग PAK 4 सितंबर
हार 5 विकेट पहले बैटिंग WI 1 अगस्त
हार 6 विकेट पहले बैटिंग SL 6 सितंबर
हार 49 रन चेज करते हुए SA 4 अक्तूबर
हार 17 रन चेज करते हुए ENG 10 जुलाई
हार 7 विकेट पहले बैटिंग SA 9 जून
बेनतीजा - पहले बैटिंग SA 19 जून
T20 World Cup 2022: Team India brilliant record while chasing in T20, won nine out of 11 T20 matches this year
भारतीय टीम - फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, 20 मैचों में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की है। इसमें से 14 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली और छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में दोनों मामले में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। हालांकि, चेज के मामले में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतर है। इतना ही नहीं टी20 में सभी टीमों से तुलना करने पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड चेज में बेस्ट है। भारतीय टीम टेस्ट खेलने वाली आठ मेजर टीमों से बेहतर रही है। 
विज्ञापन
T20 World Cup 2022: Team India brilliant record while chasing in T20, won nine out of 11 T20 matches this year
भारतीय टीम - फोटो : सोशल मीडिया
भारत ने अब तक टी20 इतिहास में 185 मैच खेले हैं और 83 मैचों में लक्ष्य का पीछा किया है। 60 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है। वहीं, 21 मैचों में भारत का हार का सामना करना पड़ा, जबकि दो मैच टाई रहे। भारत का जीत प्रतिशत 74.1 का रहा है। वहीं, दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है। पाकिस्तान ने कुल 203 टी20 मैच खेले हैं और 96 मैचों में लक्ष्य का पीछा किया है। इसमें से टीम ने 56 मैच जीते हैं, वहीं 34 में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। दो मैच बेनतीजे और चार मुकाबले टाई रहे।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed