{"_id":"6340676a5ea6d110f644d486","slug":"t20-world-cup-former-india-coach-ravi-shastri-said-chance-to-prepare-new-champions-without-bumrah-jadeja","type":"story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री बोले- बुमराह-जडेजा के बिना नए चैंपियन तैयार करने का मौका","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री बोले- बुमराह-जडेजा के बिना नए चैंपियन तैयार करने का मौका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 07 Oct 2022 11:22 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय टीम 2021 में यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शास्त्री की ही देखरेख में पहुंची थी। हालांकि, सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी।

शास्त्री और बुमराह
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में टी-20 विश्वकप में टीम प्रभावित होगी। उन्होंने कहा- ऐसी स्थिति में टीम के पास नए चैंपियन तैयार करने का भी मौका है। बुमराह और जडेजा चोटिल हैं। इसमें आप कुछ नहीं कर सकते। हमारी टीम अच्छी और मजबूत है।
शास्त्री ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। बुमराह चोटिल हैं, लेकिन यह किसी और के लिए एक अवसर है। चोट के साथ आप कुछ नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि हमारे पास पर्याप्त ताकत है और हमारे पास एक अच्छी टीम है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अगर आप सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो यह किसी का भी टूर्नामेंट हो सकता है। कोशिश यह होगी कि अच्छी शुरुआत की जाए, सेमीफाइनल में पहुंचे और फिर आपके पास इतनी ताकत हो कि आप शायद वर्ल्ड कप जीत लें।
भारतीय टीम 2021 में यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शास्त्री की ही देखरेख में पहुंची थी। हालांकि, सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। तब कप्तान विराट कोहली थे। इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलने गई है।
भारतीय टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इसके बाद 16 और 17 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना अभियान पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्तूबर को शुरू करेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
शास्त्री ने कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना क्रिकेट खेला जा रहा है और खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। बुमराह चोटिल हैं, लेकिन यह किसी और के लिए एक अवसर है। चोट के साथ आप कुछ नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि हमारे पास पर्याप्त ताकत है और हमारे पास एक अच्छी टीम है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अगर आप सेमीफाइनल में पहुंचते हैं तो यह किसी का भी टूर्नामेंट हो सकता है। कोशिश यह होगी कि अच्छी शुरुआत की जाए, सेमीफाइनल में पहुंचे और फिर आपके पास इतनी ताकत हो कि आप शायद वर्ल्ड कप जीत लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय टीम 2021 में यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शास्त्री की ही देखरेख में पहुंची थी। हालांकि, सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से हारकर टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। तब कप्तान विराट कोहली थे। इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलने गई है।
भारतीय टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इसके बाद 16 और 17 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना अभियान पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्तूबर को शुरू करेगी।