{"_id":"69650f2e70e1f1e170009576","slug":"t20-world-cup-no-changes-to-the-world-cup-schedule-icc-expresses-confidence-in-security-in-india-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 WC: विश्वकप के कार्यक्रम में नहीं होगा बदलाव, ICC ने जताया भारत में सुरक्षा का भरोसा; बांग्लादेश को झटका","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 WC: विश्वकप के कार्यक्रम में नहीं होगा बदलाव, ICC ने जताया भारत में सुरक्षा का भरोसा; बांग्लादेश को झटका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Mon, 12 Jan 2026 08:41 PM IST
विज्ञापन
सार
टी20 विश्व कप 2026 से पहले बांग्लादेश की तरफ से खड़े किए गए विवाद पर आईसीसी ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय हो चुका है और सभी टीमों से अपेक्षा है कि वे उसी के अनुसार मैच खेलेंगी।बांग्लादेश ने मुस्तफिजुर रहमान की आईपीएल से रिहाई के बाद सुरक्षा कारणों से अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी। हालांकि, आईसीसी ने बीसीसीआई और स्थानीय प्रशासन की तैयारियों पर पूरा भरोसा जताया है।
जय शाह-बांग्लादेश टीम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
टी20 विश्व कप 2026 को लेकर चल रहे विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को तगड़ा झटका लगा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के हवाले से कहा कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम पूरी तरह से अंतिम रूप ले चुका है और सभी भाग लेने वाली टीमों से उम्मीद की जाती है कि वे 'टर्म्स ऑफ पार्टिसिपेशन' के तहत अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें।
Trending Videos
वैकल्पिक योजनाओं को गलत तरीके से पेश करने पर भड़का आईसीसी
आईसीसी सूत्र ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सुरक्षा आकलन और वैकल्पिक योजना को गलत तरीके से पेश किया गया है। आईसीसी के अनुसार, भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किया गया जोखिम आकलन 'लो से मॉडरेट' श्रेणी में है, जो किसी भी बड़े वैश्विक खेल आयोजन के लिए सामान्य माना जाता है। इन आकलनों में बांग्लादेश टीम, अधिकारियों या कोलकाता और मुंबई के मैच स्थलों के लिए किसी भी तरह के प्रत्यक्ष या विशेष खतरे की पहचान नहीं की गई है।
आईसीसी सूत्र ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सुरक्षा आकलन और वैकल्पिक योजना को गलत तरीके से पेश किया गया है। आईसीसी के अनुसार, भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किया गया जोखिम आकलन 'लो से मॉडरेट' श्रेणी में है, जो किसी भी बड़े वैश्विक खेल आयोजन के लिए सामान्य माना जाता है। इन आकलनों में बांग्लादेश टीम, अधिकारियों या कोलकाता और मुंबई के मैच स्थलों के लिए किसी भी तरह के प्रत्यक्ष या विशेष खतरे की पहचान नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार
आईसीसी ने खास तौर पर यह भी साफ किया कि कार्यक्रम को बदलने का कोई सवाल नहीं है। बयान में कहा गया, 'आईसीसी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मैच शेड्यूल को अंतिम रूप देकर प्रकाशित किया जा चुका है और आईसीसी सभी प्रतिभागी टीमों से अपेक्षा करता है कि वे अपने दायित्वों को पूरा करें।' साथ ही, आईसीसी ने यह भरोसा भी दिलाया कि वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) समेत सभी हितधारकों के साथ संवाद बनाए रखेगा और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए रचनात्मक सुझावों पर विचार करता रहेगा।
आईसीसी ने खास तौर पर यह भी साफ किया कि कार्यक्रम को बदलने का कोई सवाल नहीं है। बयान में कहा गया, 'आईसीसी की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मैच शेड्यूल को अंतिम रूप देकर प्रकाशित किया जा चुका है और आईसीसी सभी प्रतिभागी टीमों से अपेक्षा करता है कि वे अपने दायित्वों को पूरा करें।' साथ ही, आईसीसी ने यह भरोसा भी दिलाया कि वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) समेत सभी हितधारकों के साथ संवाद बनाए रखेगा और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए रचनात्मक सुझावों पर विचार करता रहेगा।
भारत में नहीं सुरक्षा का खतरा, आईसीसी ने जताया भरोसा
आईसीसी ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया है कि भारत में टी20 विश्व कप 2026 के आयोजन को लेकर वह बीसीसीआई और संबंधित स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार और करीबी समन्वय में काम कर रहा है। आईसीसी के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था की योजना संयुक्त रूप से तैयार की जा रही है, जिसमें केंद्र और राज्य स्तर की एजेंसियां शामिल हैं। परिषद ने बीसीसीआई और लोकल बॉडीज के अनुभव और ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा जताते हुए कहा कि भारत पहले भी कई बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को सुरक्षित और सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है। आईसीसी का मानना है कि इसी सहयोग और पेशेवर तालमेल के चलते बांग्लादेश समेत सभी टीमों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सकेगा।
आईसीसी ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया है कि भारत में टी20 विश्व कप 2026 के आयोजन को लेकर वह बीसीसीआई और संबंधित स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार और करीबी समन्वय में काम कर रहा है। आईसीसी के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था की योजना संयुक्त रूप से तैयार की जा रही है, जिसमें केंद्र और राज्य स्तर की एजेंसियां शामिल हैं। परिषद ने बीसीसीआई और लोकल बॉडीज के अनुभव और ट्रैक रिकॉर्ड पर भरोसा जताते हुए कहा कि भारत पहले भी कई बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को सुरक्षित और सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है। आईसीसी का मानना है कि इसी सहयोग और पेशेवर तालमेल के चलते बांग्लादेश समेत सभी टीमों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सकेगा।
कहां से हुई विवाद की शुरुआत?
टी20 विश्व कप की शुरुआत फरवरी में होनी है, लेकिन बांग्लादेश ने भारत का दौरा करने को लेकर असहजता जताई है और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच सह-मेजबान श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है। बीसीबी ने यह फैसला उस समय लिया जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज कर दिया गया। इस फैसले के पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया, हालांकि यह घटनाक्रम बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हमलों की खबरों के बीच सामने आया।
टी20 विश्व कप की शुरुआत फरवरी में होनी है, लेकिन बांग्लादेश ने भारत का दौरा करने को लेकर असहजता जताई है और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने मैच सह-मेजबान श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है। बीसीबी ने यह फैसला उस समय लिया जब बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से बीसीसीआई के निर्देश पर रिलीज कर दिया गया। इस फैसले के पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया, हालांकि यह घटनाक्रम बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित हमलों की खबरों के बीच सामने आया।