{"_id":"61fec1f4afb9c30e8c0c2d84","slug":"tragic-former-new-zealand-all-rounder-chris-cairns-has-bowel-cancer","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुखद: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स को आंत का कैंसर, खुद दी जानकारी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
दुखद: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स को आंत का कैंसर, खुद दी जानकारी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, क्राइस्टचर्च
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 05 Feb 2022 11:59 PM IST
सार
केयर्न्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे नियमित जांच के लिए अस्पताल गए थे, तभी उन्हें कैंसर होने की जानकारी मिली। वह कैनबरा यूनिवर्सिटी अस्पताल के रिहैबिलिटेशन केंद्र में हैं।
विज्ञापन
क्रिस केयर्न्स
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पहले ही स्वास्थ्य कारणों को लेकर परेशान न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केयर्न्स ने खुलासा किया है कि उन्हें आंत का कैंसर है। 5 महीने पहले उनके दिल का ऑपरेशन हुआ था। 51 साल के केयर्न्स 2000 की दशक के शुरुआत में दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडरों में शामिल रहे हैं।
केयर्न्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे नियमित जांच के लिए अस्पताल गए थे, तभी उन्हें कैंसर होने की जानकारी मिली। वह कैनबरा यूनिवर्सिटी अस्पताल के रिहैबिलिटेशन केंद्र में हैं।
केयर्न्स ने लिखा, मुझे बताया गया था कि मुझे आंत का कैंसर है।
केयर्न्स ने कहा- बड़ा सदमा और वह नहीं जिसकी मैं नियमित जांच के बाद उम्मीद कर रहा था। उम्मीद है कि इस बार यह जंग पहले दौर में ही खत्म हो जाएगी। केयर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 1989 से लेकर 2006 तक 62 टेस्ट और 215 वनडे खेले हैं।
Trending Videos
केयर्न्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे नियमित जांच के लिए अस्पताल गए थे, तभी उन्हें कैंसर होने की जानकारी मिली। वह कैनबरा यूनिवर्सिटी अस्पताल के रिहैबिलिटेशन केंद्र में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
केयर्न्स ने लिखा, मुझे बताया गया था कि मुझे आंत का कैंसर है।
केयर्न्स ने कहा- बड़ा सदमा और वह नहीं जिसकी मैं नियमित जांच के बाद उम्मीद कर रहा था। उम्मीद है कि इस बार यह जंग पहले दौर में ही खत्म हो जाएगी। केयर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 1989 से लेकर 2006 तक 62 टेस्ट और 215 वनडे खेले हैं।