{"_id":"64fcca8fc88247fced0d5ea4","slug":"venkatesh-prasad-deleted-the-post-made-on-corruption-gave-clarification-when-asked-the-reason-2023-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Venkatesh Prasad: वेंकटेश प्रसाद ने 'भ्रष्टाचार' को लेकर किए गए पोस्ट को किया डिलीट, कारण पूछने पर दी सफाई","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Venkatesh Prasad: वेंकटेश प्रसाद ने 'भ्रष्टाचार' को लेकर किए गए पोस्ट को किया डिलीट, कारण पूछने पर दी सफाई
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Sun, 10 Sep 2023 01:12 AM IST
सार
वेंकटेश ने पिछले कुछ महीनों में एक्स (पहले ट्विटर) पर विश्व कप के मैचों के टिकट और एशिया कप में रिजर्व डे के मुद्दे पर अपनी राय रखी है। इसी बीच वेंकटेश ने एक ऐसा पोस्ट किया, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया।
विज्ञापन
वेंकटेश प्रसाद
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह लगातार क्रिकेट से जुड़े मुद्दे को लेकर सवाल पूछते रहते हैं। वेंकटेश ने पिछले कुछ महीनों में एक्स (पहले ट्विटर) पर विश्व कप के मैचों के टिकट और एशिया कप में रिजर्व डे के मुद्दे पर अपनी राय रखी है। इसी बीच वेंकटेश ने एक ऐसा पोस्ट किया, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। यह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़ा था। उन्होंने इसे डिलीट कर दिया और प्रशंसक द्वारा कारण पूछे जाने पर सफाई भी दी है।
वेंकटेश ने क्या लिखा था?
वेंकटेश ने नौ सितंबर को एक्स पर लिखा था, ''एक भ्रष्ट अहंकारी व्यक्ति एक ऐसे संगठन की कड़ी मेहनत को छीन लेता है जो आमतौर पर भ्रष्ट नहीं है और पूरे नेतृत्व पर भ्रष्टाचार की मुहर लगाता है। ना केवल छोटे स्तर पर बल्कि बड़े स्तर पर भी।'' वेंकटेश के इस पोस्ट को बीसीसीआई से जोड़ा जाने लगा। उन्होंने हाल ही में विश्व कप की टिकट बिक्री को लेकर सवाल उठाए थे और बीसीसीआई से सबकुछ ठीक करने की मांग की थी।
वेंकटेश ने कुछ देर बाद इस पोस्ट को एक्स पर से डिलीट कर दिया। हालांकि, तब तक उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था। एक्स पर एक प्रशंसक ने उनसे पोस्ट को डिलीट करने के पीछे का कारण पूछा तो उन्होंने कारण बताया।
पूर्व तेज गेंदबाज ने अब क्या कहा?
वेंकटेश ने लिखा, ''वह एक सामान्य ट्वीट था जहां मैंने इस बारे में बात की थी कि कैसे एक व्यक्ति जो भ्रष्ट है, वह अपने संगठन के कई अच्छे काम को बर्बाद कर सकता है और इसका व्यापक स्तर पर और साथ ही किसी भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निहितार्थ हो सकता है। चूंकि मैंने अन्य ट्वीट्स में टिकटों को लेकर बीसीसीआई की अक्षमता के बारे में भी बोल रहा था, इससे भ्रम पैदा हुआ और यह गलत संदर्भ में चला गया। इसलिए मैंने इसे हटा दिया गया। नहीं तो नाम लेकर खुलकर बोलने में रामभक्त किसी को छोड़ते नहीं, जय श्री राम।''
एशिया कप को लेकर वेंकटेश ने क्या लिखा था?
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने एसीसी के फैसले की आलोचना की और कहा कि चार देशों में से सिर्फ दो टीमों के लिए अलग नियम रखना अनैतिक है। वेंकटेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा, ''अगर यह सच है तो यह पूरी तरह से बेशर्मी है। आयोजकों ने टूर्नामेंट का मजाक उड़ाया है और बाकी दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है। न्याय के नाम पर यह केवल तभी उचित होगा जब इसे पहले दिन ही रद्द कर दिया जाए। भगवान करें कि दूसरे दिन और अधिक बारिश हो और ये दुर्भावनापूर्ण योजनाएं सफल नहीं हो पाएं।''
Trending Videos
वेंकटेश ने क्या लिखा था?
वेंकटेश ने नौ सितंबर को एक्स पर लिखा था, ''एक भ्रष्ट अहंकारी व्यक्ति एक ऐसे संगठन की कड़ी मेहनत को छीन लेता है जो आमतौर पर भ्रष्ट नहीं है और पूरे नेतृत्व पर भ्रष्टाचार की मुहर लगाता है। ना केवल छोटे स्तर पर बल्कि बड़े स्तर पर भी।'' वेंकटेश के इस पोस्ट को बीसीसीआई से जोड़ा जाने लगा। उन्होंने हाल ही में विश्व कप की टिकट बिक्री को लेकर सवाल उठाए थे और बीसीसीआई से सबकुछ ठीक करने की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेंकटेश ने कुछ देर बाद इस पोस्ट को एक्स पर से डिलीट कर दिया। हालांकि, तब तक उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था। एक्स पर एक प्रशंसक ने उनसे पोस्ट को डिलीट करने के पीछे का कारण पूछा तो उन्होंने कारण बताया।
पूर्व तेज गेंदबाज ने अब क्या कहा?
वेंकटेश ने लिखा, ''वह एक सामान्य ट्वीट था जहां मैंने इस बारे में बात की थी कि कैसे एक व्यक्ति जो भ्रष्ट है, वह अपने संगठन के कई अच्छे काम को बर्बाद कर सकता है और इसका व्यापक स्तर पर और साथ ही किसी भी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निहितार्थ हो सकता है। चूंकि मैंने अन्य ट्वीट्स में टिकटों को लेकर बीसीसीआई की अक्षमता के बारे में भी बोल रहा था, इससे भ्रम पैदा हुआ और यह गलत संदर्भ में चला गया। इसलिए मैंने इसे हटा दिया गया। नहीं तो नाम लेकर खुलकर बोलने में रामभक्त किसी को छोड़ते नहीं, जय श्री राम।''
एशिया कप को लेकर वेंकटेश ने क्या लिखा था?
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने एसीसी के फैसले की आलोचना की और कहा कि चार देशों में से सिर्फ दो टीमों के लिए अलग नियम रखना अनैतिक है। वेंकटेश ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर लिखा, ''अगर यह सच है तो यह पूरी तरह से बेशर्मी है। आयोजकों ने टूर्नामेंट का मजाक उड़ाया है और बाकी दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है। न्याय के नाम पर यह केवल तभी उचित होगा जब इसे पहले दिन ही रद्द कर दिया जाए। भगवान करें कि दूसरे दिन और अधिक बारिश हो और ये दुर्भावनापूर्ण योजनाएं सफल नहीं हो पाएं।''