सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Venkatesh Prasad will contest the KSCA presidential election supported by Kumble and Srinath

KSCA President: वेंकटेश प्रसाद लड़ेंगे केएससीए अध्यक्ष पद का चुनाव, कुंबले और श्रीनाथ का मिला समर्थन

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Tue, 11 Nov 2025 10:53 PM IST
सार

केएससीए के चुनाव 30 नवंबर को होंगे, जबकि उम्मीदवार अपने नामांकन 16 नवंबर तक दाखिल कर सकेंगे। वर्तमान समिति के अध्यक्ष रघुराम भट्ट का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो चुका है।

विज्ञापन
Venkatesh Prasad will contest the KSCA presidential election supported by Kumble and Srinath
वेंकटेश प्रसाद - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्हें इस चुनाव में अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का समर्थन मिला है। केएससीए के चुनाव 30 नवंबर को होंगे, जबकि उम्मीदवार अपने नामांकन 16 नवंबर तक दाखिल कर सकेंगे। वर्तमान समिति के अध्यक्ष रघुराम भट्ट का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो चुका है।
Trending Videos

'मैं अध्यक्ष पद का चुनाव लडूंगा'
वेंकटेश प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं अध्यक्ष पद का चुनाव लडूंगा। हमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट की पुरानी चमक वापस लानी है। इसके लिए ऐसा प्रशासन चाहिए जो किसी के पीछे से नियंत्रित न हो।' प्रसाद ने कहा कि उनका पैनल 2010–2013 के उस सफल दौर को दोहराने की कोशिश करेगा जब कुंबले अध्यक्ष, श्रीनाथ सचिव और वे स्वयं उपाध्यक्ष थे। उन्होंने कहा, 'उस समय किसी को भी संघ को पीछे से चलाने की अनुमति नहीं दी गई थी। क्रिकेट और उसका बुनियादी ढांचा दोनों फले-फूले थे। अब की स्थिति देखकर दुख होता है, जिसे सुधारना जरूरी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

ये भी दौड़ में
चुनाव लड़ने वाले अन्य प्रमुख नामों में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुजीत सोमसुंदर (उपाध्यक्ष), अनुभवी प्रशासक विनय मृत्युंजय (सचिव), एवी शशिधर (संयुक्त सचिव), मधुकर (कोषाध्यक्ष) और कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर अविनाश वैद्य (बेंगलुरु क्षेत्र से संस्थागत सदस्य) शामिल हैं। सोमसुंदर ने इस चुनाव में हिस्सा लेने के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शिक्षा प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, 'यह पद या शक्ति की बात नहीं, बल्कि कर्नाटक क्रिकेट का गौरव वापस लाने की बात है।' 

कुंबले और श्रीनाथ करेंगे प्रसाद का समर्थन
इस दौरान अनिल कुंबले ने भी बदलाव की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'कर्नाटक क्रिकेट कठिन दौर से गुजर रहा है। हमें फिर से गौरव लौटाना है। रणजी ट्रॉफी में हम कभी मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर थे, लेकिन हाल के वर्षों में वह पहचान धुंधली पड़ गई है।' वहीं, श्रीनाथ ने कहा कि अब ऐसा नेतृत्व चाहिए जो बैकसीट ड्राइविंग सिंड्रोम को खत्म करे। उन्होंने कहा, 'जब प्रशासन में गरिमा और सम्मान होगा, तब किसी को पीछे से नियंत्रण करने की जरूरत नहीं होगी। वेंकी के नेतृत्व में हम फिर से मजबूत बुनियादी ढांचा और अवसर बना सकते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed