सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Video PCB Management Committee chairperson Zaka Ashraf Controversial statement called India an enemy country

Video: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख का विवादित बयान, विश्व कप से पहले भारत को बताया 'दुश्मन मुल्क'

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Fri, 29 Sep 2023 02:05 PM IST
विज्ञापन
सार

एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत में जोरदार स्वागत हुआ, दूसरी ओर पाकिस्तान में पीसीबी प्रमुख ने भारत को दुश्मन मुल्क कह दिया।  टूर्नामेंट से पहले जका अशरफ द्वारा की गई इन टिप्पणियों ने भारतीय और पाकिस्तान दोनों क्रिकेट प्रशंसकों को नाराज कर दिया है।

Video PCB Management Committee chairperson Zaka Ashraf Controversial statement called India an enemy country
जका अशरफ - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने पांच अक्तूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 से ठीक पहले एक विवादित बयान दिया है। विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम की भारत यात्रा के बीच उनके बयान ने विवाद खड़ा कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जका अशरफ को खिलाड़ियों के टूर्नामेंट के लिए 'दुश्मन मुल्क' जाने के बारे में बात करते हुए सुना गया। 
Trending Videos


जका अशरफ खिलाड़ियों के लिए पीसीबी के नए अनुबंध के बारे में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उनकी यह टिप्पणी कथित तौर पर भारत को निशाना बनाकर की गई थी। वायरल वीडियो में अशरफ ने कहा, ''हमने प्यार और स्नेह से अपने खिलाड़ियों को ये कॉन्ट्रैक्ट दिए। पाकिस्तान के इतिहास में कभी भी खिलाड़ियों को इतनी बड़ी रकम नहीं दी गई। मेरा मकसद खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा रखना था, क्योंकि वे प्रतियोगिताओं के लिए दुश्मन देश में जा रहे हैं।''
विज्ञापन
विज्ञापन


क्रिकेट प्रशंसकों ने की जका अशरफ की आलोचना
एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत में जोरदार स्वागत हुआ, दूसरी ओर पाकिस्तान में पीसीबी प्रमुख ने भारत को दुश्मन मुल्क कह दिया।  टूर्नामेंट से पहले जका अशरफ द्वारा की गई इन टिप्पणियों ने भारतीय और पाकिस्तान दोनों क्रिकेट प्रशंसकों को नाराज कर दिया है, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर जका के बयानों के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया है। कई पाकिस्तानी प्रशंसकों ने भी उनकी आलोचना की।



न्यूजीलैंड से है पाकिस्तान का पहला अभ्यास मैच
पाकिस्तान टीम शुक्रवार (29 सितंबर) को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद तीन अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और अभ्यास मैच होगा। पाकिस्तान अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत छह अक्तूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगा।

विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed