VIDEO: ड्रेसिंग रूम में इस गायक के गाने बजाना चाहेंगी स्मृति मंधाना; रोहित शर्मा के इस सवाल पर खुश हुईं जेमिमा
हार्दिक ने मंधाना से एक ऐसा सवाल पूछा कि भारतीय महिला टीम की यह ओपनर सकपका गईं। वहीं, रोहित शर्मा ने भी जेमिमा रॉड्रिग्स से महिला क्रिकेट के उदय के बारे में पूछा तो जेमिमा खुश हो गईं। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।
विस्तार
हार्दिक ने पूछा- अगला सवाल मंधाना आपसे है और म्यूजिक को लेकर है। आपने हमेशा म्यूजिक को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है। अगर आपको ड्रेसिंग रूम में प्लेलिस्ट तैयार करनी हो अपनी पसंदीदा तीन गानों की तो वह कौन से तीन गाने होंगे? इस पर मंधाना ने कहा, 'मैं ड्रेसिंग रूम में प्लेलिस्ट तैयार करने वाली आखिरी इंसान होऊंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे सारे गाने लव सॉन्ग्स या फिर दुख भरे गाने होते हैं। मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे ऐसे ही गाने पसंद हैं। किसी मैच से पहले भी मैं प्यार भरे गाने ही सुनती हूं। इसलिए मैं स्पीकर के नजदीक भी नहीं जाती हूं और गाने बदलने की कोशिश करती हूं। वहां पंजाबी गाने चल रहे होते हैं। ऐसे में बाकी खिलाड़ी मुझे ऐसी प्रतिक्रिया देते हैं- क्या है ये! इसलिए मैं सेफ चलती हूं और अपने हेड फोन्स में ही गाने सुनती हूं। हां लेकिन मुझे गाने पसंद हैं और अरिजीत सिंह के गाने मेरी पहली पसंद होंगे।'
इसके बाद रोहित ने जेमिमा से पूछा, 'जब आप क्रिकेट खेल रही होती हैं तो युवाओं को प्रोत्साहित करती हैं और उनका प्रतिनिधित्व करती हैं। कई लोग आपको देख रहे होते हैं। कई बार खेल में ऐसा होता है कि 'ऐसा नहीं होना चाहिए था..वैसा नहीं होना चाहिए था'। क्या कोई ऐसी चीज है जो आप अगले तीन-चार साल में महिला क्रिकेट में बदलना चाहती हैं?' इसके जवाब में जेमिमा ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं सही इंसान हूं इसका जवाब देने के लिए। मेरी नजर में जो सबसे सकारात्मक चीज रही है, वह यह है कि महिला क्रिकेट का प्रभाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। महिला प्रीमियर लीग के शुरू होने के बाद से इसका प्रभाव और बढ़ा है। अगले कुछ वर्षों में मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि महिला क्रिकेट और कितनी नई ऊंचाइयों को छूता है।' इसके बाद रोहित ने कहा, 'हां पिछले कुछ साल न सिर्फ भारतीय पुरुष क्रिकेट के लिए, बल्कि महिला क्रिकेट के लिए भी शानदार रहे हैं। डब्ल्यूपीएल के आने के बाद से महिला क्रिकेट की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ी है। आपलोग जिस तरह से खेल रही हैं, इसने भी काफी अंतर पैदा किया है। ऐसा करने के लिए पूरी महिला क्रिकेट टीम को बहुत बहुत बधाई।'