सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हारकर आईपीएल 2020 से बाहर होते ही आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपना ठिकाना बदल लिया है। दरअसल, आईपीएल के ठीक बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां तीन वन-डे, तीन टी-20 और चार टेस्ट खेलने हैं। यह सीरीज जैविक सुरक्षित यानी बायो सिक्योर बबल में ही होगी।
IPL से बाहर होते ही विराट कोहली ने बदला ठिकाना, अब टीम इंडिया के बायो बबल में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Sat, 07 Nov 2020 08:26 PM IST
सार
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय, इतने ही मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के बाद 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भाग लेगी। भारतीय टीम ने 2018 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से जीत दर्ज की थी लेकिन उस श्रृंखला में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं खेल रहे थे। दोनों दिग्गज गेंद से छेड़छाड़ के मामले में निलंबित थे।
विज्ञापन