जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर की पत्नी के साथ बुधवार को दिनदहाड़े लूट हो गई। कार में सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने टेलर की पत्नी पर हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी खुद टेलर ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी।
इस क्रिकेटर की पत्नी के साथ दिनदहाड़े लूटपाट, बेबसी में चीख-चीख कर मांगती रही मदद
ब्रैंडन टेलर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरे घर के बाहर एक भयानक स्थिति थी। मैं सड़क पर खड़ा होकर पत्नी का इंतजार कर रहा था। तभी गेट से 100 मीटर की दूरी पर उसने चीखना शुरू कर दिया। मैंने देखा चार लोग मेरी पत्नी से छीना-झपटी करने में लगे हुए हैं। मैं जब तक भागकर उसके पास गया सभी हथियारबंद बदमाश लाल रंग की (होंडा फिट) कार में फरार हो चुके थे।'
1) Just had an alarming situation outside my house, I was waiting for my wife's return in my driveway. I started hearing her screaming about 100m from my gate, she was getting mugged by 4 armed men. I ran outside and they sped away in red Honda Fit.
टेलर ने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'सौभाग्य से उसने सिर्फ अपना हैंडबैग खोया, नहीं तो कुछ और भी हो सकता था। लोग दहशत में हैं। अपने घर में घुसते वक्त भी सतर्क रहें और अंधेरे के बाद सड़कों में निकलना बंद करें। बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर नुकसान पहुंचाने का प्रयास करते हैं।'
2) Fortunately she only lost her handbag and it could of been a lot worse. People are getting desperate, be vigilant when entering your property and try keep off the roads after dark. With all this load shedding we're easy targets.
रिकॉर्डधारी ब्रैंडन टेलर
2015 वर्ल्ड कप में ब्रैंडन टेलर ने दो शतक लगाकर रिकी पोंटिंग की बराबरी की थी। वो एक वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले दूसरे कप्तान थे। टेलर ने ऑकलैंड में भारत के खिलाफ 110 गेंदों पर 5 छक्के और 15 चौकों की मदद से टेलर ने 138 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने होबार्ट में आयरलैंड के खिलाफ 121 रनों की पारी खेली थी। ब्रैंडन टेलर जिम्बाब्वे के कप्तान रह चुके हैं। 33 साल के ब्रैंडन टेलर ने जिम्बाब्वे के लिए 188 वन-डे, 27 टेस्ट और 30 टी-20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। उनके नाम 16 इंटरनेशनल शतक भी हैं।