सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role

IPL 2026 Team Analysis: नीलामी के बाद कौन-कितना मजबूत? यहां देखें सभी 10 टीमों की प्लेइंग-12 और फुल स्क्वॉड

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 17 Dec 2025 02:12 PM IST
सार

मिनी नीलामी में कुल 369 खिलाड़ी शामिल थे। इनमें से 77 खिलाड़ी बिके। इनमें 29 विदेशी खिलाड़ी रहे। आइए जानते हैं, किस टीम ने स्मार्ट खरीद की, जबकि किस टीम ने टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए अच्छा इनवेस्ट नहीं किया।

विज्ञापन
IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
आईपीएल 2026 - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी पूरी हो चुकी है और सभी 10 फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं। इस बार नीलामी में कई बड़े रिकॉर्ड बने, तो कुछ नामी खिलाड़ी बिना खरीदार के लौटे। आइए, पूरी नीलामी पर एक नजर डालते हैं...
Trending Videos

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
आईपीएल नीलामी - फोटो : अमर उजाला
आईपीएल 2026 मिनी नीलामी: सभी 77 स्लॉट हुए फुल
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कुल 77 स्लॉट उपलब्ध थे और खास बात यह रही कि सभी स्थान भर लिए गए। सभी 10 टीमों ने मिलकर 215.45 करोड़ रुपये खर्च किए।
इन 77 खिलाड़ियों में से 29 विदेशी खिलाड़ी शामिल रहे, जो यह दर्शाता है कि फ्रेंचाइजी ने घरेलू प्रतिभाओं पर भी भरपूर भरोसा जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
कैमरन ग्रीन - फोटो : ANI
कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इस मिनी नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था, लेकिन टीमों के बीच जबरदस्त होड़ ने उनकी कीमत आसमान तक पहुंचा दी। इसके अलावा, केकेआर ने तेज गेंदबाज मथीशा पथीराना को भी 18 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वेंकटेश अय्यर को सात करोड़ रुपये में खरीदा। आरसीबी ने उन्हें मध्यक्रम को मजबूती देने के इरादे से टीम में शामिल किया। वहीं, लियम लिविंगस्टोन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ और मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर ने 9.20 करोड़ में खरीदा।

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
प्रशांत वीर - फोटो : अमर उजाला
कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर ने रचा इतिहास
इस नीलामी के सबसे बड़े सरप्राइज रहे कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दोनों अनकैप्ड खिलाड़ियों को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इन दोनों का आधार मूल्य सिर्फ 30 लाख रुपये था, लेकिन शानदार प्रदर्शन और संभावनाओं को देखते हुए CSK ने बड़ी बोली लगाई। 19 वर्षीय भरतपुर के कार्तिक और यूपी के अमेठी के प्रशांत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं।

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
कार्तिक शर्मा - फोटो : ANI
ग्रीन के लिए चली लंबी बोली की जंग
कैमरन ग्रीन को हासिल करने के लिए नीलामी के दौरान जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। शुरुआत में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर हुई। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी बोली में एंट्री की। जैसे-जैसे बोली बढ़ती गई, ग्रीन की कीमत 12 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। फिर सीएसके भी दौड़ में उतरी, लेकिन अंत में केकेआर ने आक्रामक रुख अपनाते हुए ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में अपने नाम कर लिया। ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए और ओवरऑल ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बाद तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
जेक फ्रेजर मैकगर्क - फोटो : IPL/BCCI
इन बड़े नामों को नहीं मिला खरीदार
जहां कुछ खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा, वहीं कई बड़े नामों को निराशा हाथ लगी। डेवोन कॉनवे, जैक फ्रेजर मैकगर्क, गेराल्ड कोएत्जी, स्टीव स्मिथ और महीश तीक्ष्णा जैसे खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। कुल मिलाकर, इस मिनी नीलामी में 292 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। कुल मिलाकर, आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी ने यह साफ कर दिया कि फ्रेंचाइजी अब युवाओं और भविष्य की संभावनाओं पर खुलकर निवेश कर रही हैं, जिससे आगामी सीजन और भी रोमांचक होने की उम्मीद है। आइए अब टीमों की एनालिसिस और संभावित-12 देखते हैं। संभावित-12 इसलिए क्योंकि इम्पैक्ट प्लेयर का नियम इस सीजन भी लागू रहेगा। 

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
चेन्नई सुपर किंग्स - फोटो : IPL/BCCI
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

खिलाड़ी: 25 (8 विदेशी)

एनालिसिस:

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार अपने पारंपरिक 'अनुभव पहले' फॉर्मूले को तोड़ते हुए बड़ा जोखिम लिया। फ्रेंचाइजी ने मिनी ऑक्शन में उपलब्ध दूसरी सबसे बड़ी राशि (43.40 करोड़) का लगभग दो-तिहाई हिस्सा सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों, प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा पर खर्च कर दिया। यह सीएसके की सोच में बड़ा बदलाव है। चेपॉक की पिच को देखते हुए अकील हुसैन और मैट हेनरी स्मार्ट विकल्प हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी में आईपीएल अनुभव की कमी चिंता बढ़ा सकती है।

संभावित प्लेइंग-12: संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, डेवाल्ड ब्रेविस, कार्तिक शर्मा, प्रशांत वीर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नाथन एलिस, मैट हेनरी/अकील हुसैन, नूर अहमद, खलील अहमद।

पूरा स्क्वॉड:
बल्लेबाज: ऋतुराज गायकवाड़, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, सरफराज खान।
विकेटकीपर: संजू सैमसन, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, कार्तिक शर्मा।
ऑलराउंडर: शिवम दुबे, जैक फॉल्क्स, रामकृष्णा घोष, श्रेयस गोपाल, जेमी ओवरटन, अकील हुसैन, अमन खान, प्रशांत वीर, मैट शॉर्ट।
स्पिनर: नूर अहमद, राहुल चाहर।
तेज गेंदबाज: खलील अहमद, नाथन एलिस, मैट हेनरी, गुरजपनीत सिंह, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी।

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
आरसीबी की टीम - फोटो : ANI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

खिलाड़ी: 25 (8 विदेशी)

एनालिसिस:

आरसीबी ने स्थिरता पर भरोसा जताया है। वेंकटेश अय्यर को पिछले साल की तुलना में काफी कम कीमत पर लाना बड़ी डील रही। टीम में बड़े बदलाव नहीं हुए हैं, जो मौजूदा चैंपियन के तौर पर उनकी निरंतरता दिखाता है। गेंदबाजी में बैक-अप मजबूत है।

संभावित प्लेइंग-12: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

पूरा स्क्वॉड:

बल्लेबाज: विराट कोहली, रजत पाटीदार, टिम डेविड, देवदत्त पडिक्कल।
विकेटकीपर: फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, जॉर्डन कॉक्स।
ऑलराउंडर: जैकब बेथेल, वेंकटेश अय्यर, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, सतविक देसवाल, कनिष्क चौहान, विहान मल्होत्रा, विक्की ओस्तवाल।
स्पिनर: सुयश शर्मा।
तेज गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, रासिख सलाम, मंगेश यादव, यश दयाल, जैकब डफी, नुवान तुषारा, अभिनंदन सिंह।

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
सनराइजर्स हैदराबाद - फोटो : IPL/BCCI
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

खिलाड़ी: 25 (8 विदेशी)

एनालिसिस:

सनराइजर्स के पास नीलामी में अच्छी राशि थी, लेकिन टीम ने देर से आक्रामक रुख अपनाया। लियम लिविंगस्टोन सबसे बड़ा नाम रहे। मोहम्मद शमी के जाने से तेज गेंदबाजी में खालीपन है, जबकि स्पिन विभाग अनुभवहीन दिखता है।

संभावित प्लेइंग-12: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (wk), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनीकेत वर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, पैट कमिंस (कप्तान), हर्ष दुबे/क्रेन्स फुलेत्रा, हर्षल पटेल, शिवम मावी/ज़ीशान अंसारी, जयदेव उनादकट

पूरा स्क्वॉड:

बल्लेबाज: ट्रैविस हेड, अनीकेत वर्मा, आर स्मरण
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, सलील अरोड़ा
ऑलराउंडर: लियाम लिविंगस्टोन, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, ब्रायडन कार्स, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, हर्ष दुबे, जैक एडवर्ड्स, शिवांग कुमार, क्रेन्स फुलेत्रा
स्पिनर: जीशान अंसारी, अमित कुमार
तेज गेंदबाज: ईशन मलिंगा, जयदेव उनादकट, शिवम मावी, ओंकार तरमाले, साकिब हुसैन, प्रफुल हिंगे।

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
मुंबई इंडियंस - फोटो : IPL/BCCI
मुंबई इंडियंस (MI)

खिलाड़ी: 25 (8 विदेशी)

एनालिसिस:

मुंबई इंडियंस ऑक्शन में सबसे शांत टीमों में रही। पहले से संतुलित स्क्वॉड होने के कारण उन्होंने सीमित खिलाड़ियों पर ही बोली लगाई। डिकॉक की एंट्री से बल्लेबाजी में डेप्थ बढ़ी है। यह बड़ी वैल्यू डील रही। टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है, जो परिस्थितियों के हिसाब से फ्लेक्सिबिलिटी देती है।

संभावित प्लेइंग 12: रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, शेरफेन रदरफोर्ड/मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, अश्वनी कुमार/मयंक मार्कंडे, एएम गजनफर, ट्रेंट बोल्ट

पूरा स्क्वॉड:

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डैनिश मलावर
विकेटकीपर: रॉबिन मिंज, रेयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, शेरफेन रदरफोर्ड, कॉर्बिन बॉश, मिचेल सैंटनर, नमन धीर, राज बावा, तिलक वर्मा, विल जैक्स, अथर्व अंकोलेकर
स्पिनर: मयंक मार्कंडे, एएम गजनफर, रघु शर्मा
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, अश्वनी कुमार, मोहम्मद इज़हार

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
गुजरात टाइटंस - फोटो : IPL/BCCI
गुजरात टाइटंस (GT)

खिलाड़ी: 25 (7 विदेशी)

एनालिसिस:

गुजरात टाइटंस ने कम बजट में भी स्मार्ट ऑक्शन किया। जेसन होल्डर टीम में बैलेंस लाते हैं, हालांकि उन्हें प्लेइंग 12 में जगह के लिए ग्लेन फिलिप्स से मुकाबला करना होगा। तेज गेंदबाजी और टॉप ऑर्डर अब भी उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

संभावित प्लेइंग-12: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (wk), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स/जेसन होल्डर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

पूरा स्क्वॉड:

बल्लेबाज: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, टॉम बैंटन, ग्लेन फिलिप्स, शाहरुख खान
विकेटकीपर: जोस बटलर, अनुज रावत, कुमार कुशाग्र
ऑलराउंडर: जेसन होल्डर, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, निशांत सिंधु, जयंत यादव, अरशद खान
स्पिनर: साई किशोर
तेज गेंदबाज: कगिसो रबाडा, ल्यूक वुड, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, इशांत शर्मा, अशोक शर्मा, पृथ्वी राज यारा

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
केकेआर - फोटो : IPL/BCCI
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

खिलाड़ी: 25 (8 विदेशी)

एनालिसिस:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन की सबसे बड़ी बाजी खेली। 25.20 करोड़ में कैमरन ग्रीन को खरीदकर उन्होंने आंद्रे रसेल के रोल को भरने की कोशिश की है। टीम में गहराई है, लेकिन अजिंक्य रहाणे की भूमिका और बैलेंस सबसे बड़ा सवाल है।

संभावित प्लेइंग-12: टिम सीफर्ट/फिन एलन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, कैमरन ग्रीन, राहुल त्रिपाठी/अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, रामनदीप सिंह, सुनील नरेन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मथीशा पथिराना/मुस्तफिजुर रहमान, वरुण चक्रवर्ती

पूरा स्क्वॉड:

बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, रोवमन पॉवेल
विकेटकीपर: फिन एलन, तेजस्वी दहिया, टिम सीफर्ट
ऑलराउंडर: कैमरन ग्रीन, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, रचिन रवींद्र, सुनील नरेन, दक्ष कामरा, सार्थक रंजन
स्पिनर: वरुण चक्रवर्ती, प्रशांत सोलंकी
तेज गेंदबाज: हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, आकाश दीप, कार्तिक त्यागी, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान, उमरान मलिक

राजस्थान रॉयल्स (RR)

खिलाड़ी: 25 (8 विदेशी)

एनालिसिस:

राजस्थान रॉयल्स ने स्पिन विभाग को पूरी तरह रीबिल्ड किया है। रवि बिश्नोई की वापसी बड़ी सफलता रही। हालांकि ऑलराउंडर की कमी अब भी महसूस हो सकती है।

संभावित प्लेइंग-12: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, ल्हुआन-ड्रे प्रिटोरियस, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रवींद्र जडेजा, सैम करन/डोनोवन फरेरा, जोफ्रा आर्चर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

पूरा स्क्वॉड:

बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, ल्हुआन-ड्रे प्रिटोरियस, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, अमन राव
विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल, रवि सिंह
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा, सैम करन, डोनोवन फरेरा, रियान पराग, युधवीर सिंह
स्पिनर: रवि बिश्नोई, यशराज पुंजा, विग्नेश पुथुर
तेज गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, एडम मिल्ने, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, नांद्रे बर्गर, कुलदीप सेन, सुषांत मिश्रा

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
पंजाब किंग्स - फोटो : IPL/BCCI
पंजाब किंग्स (PBKS)

एनालिसिस:

फाइनल खेलने के बाद पंजाब किंग्स ने ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की। टीम संतुलित और अनुभवी दिखती है।

संभावित प्लेइंग-12: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, मिच ओवेन/कूपर कॉनॉली, मार्कस स्टोइनिस/अजमातुल्लाह ओमरजई, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, लोकी फर्ग्यूसन/बेन ड्वारशुइस, युजवेंद्र चहल

पूरा स्क्वॉड:

बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा, प्रियांश आर्य, हारनूर सिंह
विकेटकीपर: प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमातुल्लह ओमरजई, कूपर कॉनॉली, हरप्रीत बरार, शशांक सिंह
स्पिनर: युजवेंद्र चहल, प्रवीण दुबे
तेज गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, लोकी फर्ग्यूसन, बेन ड्वारशुइस, विजयकुमार वैशाक, जेवियर बार्टलेट

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
दिल्ली कैपिटल्स - फोटो : ANI
दिल्ली कैपिटल्स (DC)

एनालिसिस:

दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी ताकत उनकी बहुमुखी प्रतिभा है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कई कॉम्बिनेशन संभव हैं।

संभावित प्लेइंग-12: केएल राहुल (विकेटकीपर), बेन डकेट/पाथुम निसांका, नीतीश राणा, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), डेविड मिलर, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, औकिब डार, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन।

पूरा स्क्वॉड:

बल्लेबाज: पृथ्वी शॉ, करुण नायर, नीतीश राणा, पाथुम निसांका, डेविड मिलर, आशुतोष शर्मा
विकेटकीपर: केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, बेन डकेट, अभिषेक पोरेल
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, औकिब नबी, काइल जैमीसन, विप्रज निगम
स्पिनर: कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मुकेश कुमार, लुंगी एनगिडी, दुश्मंथा चमीरा

IPL 2026 Team Analysis, Strength weakness of All Teams, Playing-12 and full squad of all 10 teams by role
लखनऊ सुपर जाएंट्स - फोटो : IPL/BCCI
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

एनालिसिस:

लखनऊ की बल्लेबाजी टॉप-हेवी दिखती है। फिनिशर की कमी और तेज गेंदबाजों की फिटनेस सबसे बड़ा सवाल है।

संभावित प्लेइंग-12: मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद, आवेश खान/मोहसिन खान, मोहम्मद शमी, मयंक यादव, दिग्वेश राठी।

पूरा स्क्वॉड:

बल्लेबाज: एडन मार्करम, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, मैथ्यू ब्रीट्जके
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, जोश इंग्लिस
ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, वानिंदु हसरंगा, शाहबाज अहमद
स्पिनर: दिग्वेश राठी, एम सिद्धार्थ
तेज गेंदबाज: मोहम्मद शमी, मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, एनरिक नॉर्त्जे
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed