अंकिता भंडारी केस: विभिन्न संगठनों का कल उत्तराखंड बंद का आह्वान, सिटिंग जज की देखरेख में CBI जांच की मांग
अंकिता भंडारी मामले में विपक्ष व विभिन्न संगठनों का कल उत्तराखंड बंद का आह्वान है। सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में जांच की मांग विपक्ष व विभिन्न संगठनों द्वारा की जा रही है।
विस्तार
विपक्ष और विभिन्न संगठनों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, यह राज्य की अस्मिता से जुड़ा सवाल है। इसके पक्ष में खुलकर सामने आने की जरूरत है।
बंद का सभी लोग समर्थन करें। बंद शांतिपूर्वक करें और कानून को हाथ में न ले। महिला मंच की संयोजक कमला पंत ने कहा, सरकार सीबीआई जांच के बिंदु स्पष्ट करे, ऐसी जांच हो जिसमें वीआईपी का खुलासा हो। यह लड़ाई अंकिता के साथ ही राज्य की बेटियों की लड़ाई है।
ये भी पढ़ें...Uttarakhad: अंकिता भंडारी केस...कांग्रेस ने सरकार पर जांच को भटकाने का लगाया आरोप, कहा- CBI जांच सार्वजनिक करे
मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा, अंकिता की हत्या केवल एक बेटी की हत्या नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के स्वाभिमान पर हमला है। सभी संगठनों ने एक स्वर में स्पष्ट किया है कि जब तक अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से नहीं कराई जाती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उत्तराखंड बंद को सफल बनाने में सभी लोग अपनी महत्वपूर्ण और जिम्मेदार भूमिका निभाएं। उक्रांद ने भी बंद को समर्थन दिया है।