सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Beggars removed from railway station number of unclaimed bodies reduced Haridwar News in hindi

Haridwar: रेलवे स्टेशन से हटाए गए भिखारी, लावारिस शवों की संख्या में आई कमी, पुलिस-जीआरपी का विशेष अभियान

संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: रेनू सकलानी Updated Tue, 18 Nov 2025 02:23 PM IST
सार

हरिद्वार स्टेशन परिसर में एक माह में पांच से छह लावारिस शव मिल रहे थे। प्लेटफार्मों पर भी भिखारियों ने डेरा जमाए हुए थे। पुलिस जीआरपी की ओर से इसे लेकर विशेष अभियान चलाया गया।

विज्ञापन
Beggars removed from railway station number of unclaimed bodies reduced Haridwar News in hindi
रेलवे स्टेशन - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भिखारियों की संख्या को देखते हुए राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी की ओर से चलाए गए विशेष अभियान का सकारात्मक असर दिखने लगा है। अब प्लेटफार्मों पर भिखारियों का जमावड़ा नहीं लग रहा है। इसके साथ ही हर महीने मिलने वाले पांच से छह अज्ञात शवों की संख्या में भी कमी आई है जिससे रेलवे और जीआरपी दोनों को होने वाली परेशानी कम हुई है।

Trending Videos

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 44 जोड़ी से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है और रोजाना 18 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन होता है। यात्री बहुल क्षेत्र होने के कारण यहां गंगा घाटों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन पर भी भिखारियों की अच्छी-खासी संख्या रहती थी। स्थिति यह थी कि प्लेटफार्म नंबर एक पर फुटओवर ब्रिज के नीचे, तीन, चार नंबर तथा मेला प्लेटफार्म पर भिखारियों के ठिकाने बने रहते थे जिससे अत्यधिक भीड़ और गंदगी फैली रहती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन


2024 में जनवरी से दिसंबर तक कुल 55 लावारिस शव थे मिले

जीआरपी के आंकड़ों के अनुसार साल 2024 में जनवरी से दिसंबर तक कुल 55 लावारिस शव मिले थे जिनमें अधिकांश भिखारियों के थे और उनकी पहचान करना पुलिस के लिए एक बड़ी मशक्कत का काम था। जीआरपी कप्तान तृप्ति भट्ट के निर्देश पर अगस्त माह से जीआरपी ने यह अभियान शुरू किया जिसके बाद लावारिस शवों की संख्या में कमी आई।

माहवार आंकड़ों पर गौर करें तो बीते साल सितंबर में सात, अक्तूबर में छह और नवंबर में तीन लावारिस शव मिले थे। जबकि इस साल सितंबर में यह संख्या घटकर दो, अक्तूबर में एक, और नवंबर में भी अभी तक केवल एक शव तक सीमित रही है। स्टेशन परिसर का जायजा लेने पर जिन प्लेटफार्मों और स्थानों पर पहले भिखारी रहते थे वे अब खाली और साफ नजर आ रहे हैं।

ये भी पढे़ं...Haridwar News: दिसंबर से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से वसूला जाएगा ग्रीन सेस, बाॅर्डर पर लगाए कैमरे

रेलवे स्टेशन परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों की रोकथाम के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। प्लेटफार्म और पूरे परिसर में भी पड़े रहने वाले अनाधिकृत लोगों को नहीं रुकने दिया जा रहा है। पहले हर महीने कई शव मिलते थे। अब इसमें भी कमी आई है। - बिपिन चंद्र पाठक, प्रभारी निरीक्षक, जीआरपी थाना हरिद्वार
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed