{"_id":"691c295bc01c380f3c0e98ce","slug":"bird-census-uttarakhand-397-bird-species-reported-read-all-updates-in-hindi-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड पक्षी गणना: दूसरे दिन हुई 397 परिंदों की प्रजातियां रिपोर्ट, नैनीताल, देहरादून में सबसे अधिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराखंड पक्षी गणना: दूसरे दिन हुई 397 परिंदों की प्रजातियां रिपोर्ट, नैनीताल, देहरादून में सबसे अधिक
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:54 PM IST
सार
प्रदेश में 208 बर्ड वाचर ने 397 परिंदों की प्रजातियों को देखने के साथ रिपोर्ट किया है। पक्षियों की प्रजाति के साथ ही स्थान समेत अन्य विवरण भी दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
पक्षी (फाइल फोटो)
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड पक्षी गणना के तहत दूसरे दिन बर्ड वॉचर ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों को देखने के साथ रिपोर्ट किया। सबसे अधिक पक्षी की प्रजाति नैनीताल में 255 और देहरादून जिले में 214 रिपोर्ट हुई हैं।
Trending Videos
पौड़ी गढ़वाल जिले में 139 चिड़ियों की प्रजाति रिपोर्ट हुई हैं। इस अभियान से जुड़े रिया जैन और आर्यन कोली ने बताया कि प्रदेश में 208 बर्ड वाचर ने 397 परिंदों की प्रजातियों को देखने के साथ रिपोर्ट किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Haridwar News: दिसंबर से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से वसूला जाएगा ग्रीन सेस, बाॅर्डर पर लगाए कैमरे
पक्षियों की प्रजाति के साथ ही स्थान समेत अन्य विवरण भी दर्ज किया गया है। इस अभियान में हिमालयन ग्रिफिन गिद्ध, स्टेप्पी इर्गल समेत अन्य प्रजातियों को देखा गया। इस अभियान में जुड़े लोगों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।