सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Green cess to be levied on vehicles from outside states from December cameras installed at border haridwar

Haridwar News: दिसंबर से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से वसूला जाएगा ग्रीन सेस, बाॅर्डर पर लगाए कैमरे

शिवा अग्रवाल, संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: रेनू सकलानी Updated Tue, 18 Nov 2025 11:05 AM IST
सार

दिसंबर से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से ग्रीन सेस वसूला जाएगा। फास्टैग से ही ग्रीन सेस कटेगा। पर्याप्त राशि नहीं होने पर चालान होगा।

विज्ञापन
Green cess to be levied on vehicles from outside states from December cameras installed at border haridwar
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड सरकार आगामी दिसंबर से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की पूरी तैयारी कर चुकी है। चारधाम यात्रा के मुख्य द्वार हरिद्वार में बड़ी संख्या में बाहरी वाहन प्रवेश करते हैं। परिवहन निगम का मानना है कि ग्रीन सेस की वसूली से प्रतिदिन करीब एक लाख वाहनों से राजस्व की आय होगी।

Trending Videos

राज्य के अन्य जिलों की तरह हरिद्वार परिवहन निगम भी ग्रीन सेस वसूली के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके लिए बॉर्डर पर कैमरे लगाए गए हैं और ग्रीन सेस का यह शुल्क फास्टैग से ही कटेगा। ऐसे में अब दूसरे राज्य के यात्रियों को टोल टैक्स के साथ ही ग्रीन सेस के लिए भी अपने फास्टैग को रिचार्ज रखना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

हरिद्वार में बहादराबाद टोल टैक्स के आंकड़ों के अनुसार यात्रा सीजन के दौरान रोजाना लगभग 80 हजार से लेकर एक लाख वाहन राज्य में प्रवेश करते हैं। इसमें से चिड़ियापुर बॉर्डर से लगभग 30 हजार वाहन आते हैं। इसके अलावा हर रोज एक लाख से ज्यादा वाहन टोल टैक्स देकर हरिद्वार आते हैं। अब ग्रीन सेस लागू होने पर वाहनों की यही अनुमानित संख्या शुल्क देगी।

कैमरों को सॉफ्टवेयर से कनेक्ट करने का काम चल रहा
परिवहन विभाग ने हरिद्वार के भगवानपुर, नारसन और चिड़ियापुर बॉर्डर पर ग्रीन सेस वसूलने के लिए ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन कैमरे लगा दिए हैं। इन कैमरों के जरिए फास्टैग से ग्रीन सेस अपने आप कट जाएगा। ऐसे में फास्टैग रिचार्ज नहीं कराने पर उन्हें चालान भुगतना पड़ सकता है। परिवहन विभाग की तैयारी दिसंबर से ग्रीन सेस वसूलने की है और वर्तमान में इन कैमरों को सॉफ्टवेयर से कनेक्ट करने का काम चल रहा है।

बाहरी राज्यों से ग्रीन सेस लेने के लिए हरिद्वार के परिवहन विभाग की तैयारी पूरी कर चुका है। उत्तराखंड के सभी प्रवेश द्वार पर एनपीआर कैमरे लगा दिए जा चुके हैं। ग्रीन सेस देने में किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है। -निखिल शर्मा, एआरटीओ प्रशासन

ये भी पढ़ें...Dehradun: ग्रीन-टी और कॉफी पीने के शौकीनों के लिए चिंता की खबर, ठंड में कर रहे हैं अधिक सेवन तो दिल को नुकसान

ग्रीन सेस लिस्ट

कार के लिए 80 रुपये

बसों के लिए 140 रुपये

डिलीवरी वैन के लिए 250 रुपये

ट्रकों के लिए उनके आकार के अनुसार 120 से 700 तक का शुल्क निर्धारित किया गया है।


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed