सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Bunkhal fair in Puri Rath region is becoming the identity of the district Uttarakhand news in hindi

Pauri Garhwal: राठ क्षेत्र का बूंखाल मेला बन रहा जिले की पहचान, कभी नर भैंसों की बलि के लिए था जाना जाता

मुकेश चंद्र आर्य, संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी (श्रीनगर) Published by: रेनू सकलानी Updated Tue, 18 Nov 2025 12:39 PM IST
सार

पौड़ी जिले के राठ क्षेत्र का बूंखाल मेला जिले की पहचान बन रहा है। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही लोकनृत्य, लोकगीत, हस्तशिल्प व पारंपरिक व्यंजन मेले के मुख्य आकर्षण हैं।

विज्ञापन
Bunkhal fair in Puri Rath region is becoming the identity of the district Uttarakhand news in hindi
पौड़ी गढ़वाल - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

करीब दो सौ वर्षों से विकासखंड थलीसैंण के राठ क्षेत्र स्थित बूंखाल मेेला पौड़ी जनपद की प्रमुख पहचान बन चुका है। कभी नर भैंसों की बलि के लिए कुख्यात यह मेला आज पूरी तरह से सात्विक रूप ले चुका है। वर्तमान में जिले की संस्कृति, पर्यटन व क्षेत्रीय विकास को गति देने में बूंखाल मेला सशक्त माध्यम बन गया है।

Trending Videos

पौराणिक काल से पौड़ी के राठ क्षेत्र की आराध्य देवी कालिंका बूंखाल देवी देव आस्था के साथ ही लोगों के बीच मेल-मिलाप, पहाड़ों की परंपरा और पहचान को जीवंत बनाए हुए हैं। करीब 175 साल तक नर भैंसों की बलि के लिए पहचाने जाने वाला बूंखाल मेला आज पूरी तरह से सात्विक मेला बन चुका है।

विज्ञापन
विज्ञापन


सात्विक रूप देने के लिए बिजाल संस्था की अध्यक्ष सरिता नेगी समेत विभिन्न संगठनों और जिला व पुलिस प्रशासन के भागीरथ प्रयासों से मेले को वर्तमान स्वरूप प्राप्त हुआ। मंदिर में 2014 से बलि प्रथा बंद हो गई। वर्तमान में मेले के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही पारंपरिक लोक नृत्य, लोक गीत, स्थानीय हस्तशिल्प व स्थानीय व्यंजन आदि का प्रदर्शन किया जाता है।

जिले का सबसे बड़ा मंदिर होगा

बूंखाल कालिंका चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस बार मेला शनिवार 6 दिसंबर को लगेगा। मंदिर समिति के ट्रस्टी सतेंद्र रावत ने बताया कि करीब दो करोड़ की धनराशि से मंदिर का भव्य निर्माण किया जा रहा है। सचिव कमल रावत व कोषाध्यक्ष कमल चौहान ने बताया कि मंदिर का निर्माण अगले वर्ष 2026 तक पूरा होने की संभावना है। यह जिले का सबसे बड़ा मंदिर होगा।

मेले में ध्याणियों को होता है विशेष न्योता
क्षेत्र के करीब 30 से 35 गांवों की ध्याणियों (बेटियों) को मेले के लिए विशेष रूप से न्योता भेजकर मायके बुलाया जाता है। ससुराल वापसी पर ध्याणियों को दूण कंडे के साथ सम्मान से विदा किए जाने की प्राचीन परंपरा है। देवी की पूजा हर साल दिसंबर माह के प्रथम शनिवार को ही आयोजित करने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। मान्यता है कि दक्षिण काली के रूप में पूजित मां बूंखाल कालिंका को शनिवार के दिन पूजने से हर मनोकामना पूरी होती है।
 

पौड़ी के अन्य मेले

- कोट ब्लॉक का मंजूघोष, मनसार व डांडा नागराजा मेला।

- खिर्सू ब्लॉक का कठबद्दी मेला।

- कल्जीखाल ब्लॉक का घुसगलीखाल मेला।

- पाबौ का खुड्डेश्वर मेला।

- परसुंडाखाल का मकरैंण मेला।

ये भी पढ़ें...Haridwar News: दिसंबर से बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से वसूला जाएगा ग्रीन सेस, बाॅर्डर पर लगाए कैमरे

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed