सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   government medical college srinagar expelled mbbs student.

मुन्नाभाई निकला राजकीय मेडिकल कॉलेज का छात्र, बाहर निकाला

ब्यूरो/अमर उजाला, श्रीनगर Updated Fri, 26 Aug 2016 11:54 PM IST
विज्ञापन
government medical college srinagar expelled mbbs student.
srinagar medical college - फोटो : AmarUjala
विज्ञापन

उत्तराखंड आयुष प्री मेडिकल परीक्षा (यूएपीएमटी 2016) के फर्जीवाड़े में गिरफ्तार छात्र को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मामले में महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि उक्त छात्र ने कॉलेज में फर्जी पते से प्रवेश लिया था। बताया जा रहा है कि संस्थान में कुछ मुन्नाभाई भी हो सकते हैं, जिनके नाम का जल्द खुलासा होने की संभावना है। 

Trending Videos


यहां बता दें कि विगत सात अगस्त को आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से यूएपीएमटी परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें पुलिस ने फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में अपना फोटो लगाकर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले धोखाधड़ी और जालसाजी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने देहरादून में विभिन्न परीक्षा केंद्रों से ऐसे नौ युवकों को गिरफ्तार किया था। कोतवाली देहरादून में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो चुका है। आरोपियों में एक श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र मोहम्मद सलीम पुत्र शब्बीर अहमद भी शामिल था।

दूसरे के नाम पर प्रवेश परीक्षा में हुआ था शामिल

government medical college srinagar expelled mbbs student.
cheating in uapmt examination at dehradun

वह एक अभ्यर्थी अजीत निवासी पीपलसाना थाना भोजपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के स्थान पर परीक्षा में शामिल हुआ था। आरोपी ने पुलिस को अपना पता कैलाशनगर पोस्ट ऑफिस नवाबगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया था।
 
पुलिस ने आरोपी की फोटो सहित अन्य दस्तावेज सत्यापन के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज भेजे थे। कालेज ने जवाब में कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र का प्रवेश निरस्त कर दिया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि मो. सलीम ने 28 सितंबर 2011 को कॉलेज में प्रवेश लिया था।

कॉलेज में जमा दस्तावेजों में उसने अपना पता नई बस्ती जसपुर, जिला ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड दर्ज कराया है, जबकि पुलिस रिकॉर्ड में उसका पता उत्तराखंड के बजाय उत्तर प्रदेश का है। फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति के स्थान पर परीक्षा देने के मामले में पकड़े जाने पर सलीम का प्रवेश निरस्त किया गया है। देहरादून पुलिस को आरोपी से संबंधित जानकारी भेज दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed