सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Chamoli News Bear will be afraid to enter populated areas district panchayat implemented dangerous experiment

Chamoli: अधिकारियों का दावा...अब आबादी क्षेत्र में आने से डरेगा भालू, जिला पंचायत ने किया ये 'डेंजर' प्रयोग

प्रमोद सेमवाल, संवाद न्यूज एजेंसी, गोपेश्वर Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 16 Dec 2025 05:00 AM IST
सार

चमोली जिले में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भालू की दहशत बनी हुई है। अभी तक भालू बदरीनाथ और केदारनाथ वन प्रभाग में चार लोगों को मार चुका है, जबकि लगभग 24 लोगों को घायल कर चुका है।

विज्ञापन
Chamoli News Bear will be afraid to enter populated areas district panchayat implemented dangerous experiment
डेंजर नाम की दवा के स्प्रे के लिए मशीनों का वितरण - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चमोली जिला पंचायत ने भालू की दहशत को कम करने के लिए अभिनव प्रयोग किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में डेंजर नाम की दवाई का वितरण किया जा रहा है। अधिकारियों ने दावा किया है कि इस दवाई के गांवों के रास्तों और सीमाओं पर छिड़काव करने से भालू आबादी क्षेत्र की ओर नहीं आ सकेगा। जिला पंचायत ने दवाई के साथ ही इसके छिड़काव की 60 मशीनें भी क्रय कर ली हैं।

Trending Videos


चमोली जिले में नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भालू की दहशत बनी हुई है। अभी तक भालू बदरीनाथ और केदारनाथ वन प्रभाग में चार लोगों को मार चुका है, जबकि लगभग 24 लोगों को घायल कर चुका है। 100 से अधिक मवेशियों को भी भालू अपना निवाला बना चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भालू की दहशत इतनी बढ़ गई है कि लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद हो रहे हैं। जिला पंचायत ने ग्रामीण क्षेत्रों के पैदल रास्तों की झाड़ियों का कटान भी किया, इसके बावजूद भालू की दहशत कम नहीं हुई। अब जिला पंचायत ने डेंजर नाम की दवाई क्रय की है। यह तरल और दवा की दानेदार गोली के रूप में है। जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने ट्रायल के रूप में नंदानगर विकास खंड के दस ग्राम पंचायतों में इस दवाई और छिड़काव की मशीन का वितरण किया।

Uttarakhand: वन्यजीव संघर्ष राहत वितरण के लिए 15 करोड़ रुपये मंजूर, लंबित प्रकरणों का होगा भुगतान

इस दवाई की दुर्गंध तीखी होने के कारण भालू अपना रुख बदल देता है। दवाई को गांवों के सीमा क्षेत्र और आम रास्तों में छिड़काव किया जाएगा। इस पायलट प्रोजेक्ट के परिणाम अच्छे रहे तो जनपद के सभी गांंवों में इसका वितरण किया जाएगा। दवा छिड़काव के लिए 60 मशीनें मंगवाई गई हैं। - तेज सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत

सीडीओ ने बांटे पैकेट
विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने ग्रामीणों को डेंजर दवाई के पैकेट वितरित किए। उन्होंने बताया कि जनपद के कई ग्रामीण क्षेत्र जंगली जानवरों की समस्या से प्रभावित हैं, ऐसे में यह पहल किसानों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने दवाई के सही उपयोग हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किए जाने के निर्देश दिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed