सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Chhath Mahaparva DJ and fireworks banned traffic plan released Dehradun Uttarakhand news in hindi

Dehradun: छठ महापर्व; डीजे-आतिशबाजी पर रोक, पुलिस ने भगदड़ की आशंका को देखते हुए जारी किया यातायात प्लान

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 27 Oct 2025 10:56 AM IST
विज्ञापन
सार

 छठ महापर्व पर पुलिस ने भगदड़ की आशंका को देखते हुए यातायात प्लान जारी किया है।सात जगह नई पार्किंग बनाई गई। आज से फोर्स तैनात होगी।

Chhath Mahaparva DJ and fireworks banned traffic plan released Dehradun Uttarakhand news in hindi
छठ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छठ पूजा के दौरान इस बार घाटों पर डीजे नहीं बजेंगे ना ही आतिशबाजी हो सकेगी। घाटों पर भगदड़ की आशंका के चलते पुलिस ने इस बार इसपर रोक लगा दी है। इसके साथ ही यातायात प्लान जारी करते हुए घाटों पर जाने के लिए पार्किंग भी तय कर दी है।

पूजा के दौरान वाहन गलत पार्किंग में खड़ा किया तो पुलिस 1200 रुपये का चालान कर वाहन का टो करेगी। इसके लिए दो क्रेन भी तैनात की गई हैं। छठ पूजा के लिए प्रेमनगर, मालदेवता, चंद्रबनी, नेहरू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पूजा होगी। 27 और 28 अक्तूबर के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर अधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

ये रहेगा डायवर्जन प्लान:

-दून से सहसपुर-विकासनगर जाने वाले वाहन रांघडवाला तिराहा, दरू चौक, बडोवाला, सिंघनीवाला तिराहा, धुलकोट से जाएंगे।

-दून शहर से नंदा की चौकी छठ पूजा में शामिल होने वाले भक्त रांघडवाला तिराहा, प्रेमनगर चौक से नंदा की चौकी स्थल पर जाएंगे।

-भाऊवाला से प्रेमनगर जाने वाले वाहन सुद्वोवाला चौक, बालाजी धाम कट, ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर चौक से जाएंगे।

-बिधोली से प्रेमनगर जाने वाले वाहन नंदा की चौकी, सुद्धोवाला चौक, बालाजी धाम कट, ठाकुरपुर रोड, प्रेमनगर चौक से जाएंगे।

-प्रेमनगर से झाझरा, सुद्धोवाला, बिधोली जाने वाले वाहनों को ठाकुरपुर रोड, बालाजी धाम से होते हुए भेजा जाएगा।

-धूलकोट तिराहा से भारी वाहन सिंघनीवाला की ओर डायवर्ट किए जाएंगे जो बडोवाला होते हुए जाएंगे।

यहां रहेगी पार्किंग

-सेलाकुई, झाझरा, प्रेमनगर, दून शहर से आने वालों के लिए सुभारती कॉलेज, उत्तरांचल विवि के पास, नंदा की चौकी पर पेट्रोल पंप के पास, आसन नदी के पट पर पार्किंग होगी।

-सेलाकुई क्षेत्र में नदी क्षेत्र के खाली स्थान पर पार्किंग होगी।

-मालदेवता, रायपुर और बालावाला से आने वालों के लिए मालदेवता सड़क पर पार्किंग होगी।

-आईएसबीटी, क्लेमेंटटाउन और मोहब्बेवाला क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए चंद्रबनी हाट बाजार मैदान में पार्किंग होगी।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand: प्रदेश में पहली बार होगी कौशल जनगणना,  समिति ने शुरू की तैयारी, रोजगार की राह होगी मजबूत

छठ पूजा पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भगदड़ की आशंका के चलते डीजे और आतिशबाजी पर रोक लगाई गई है। घाटों पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिसकर्मियों के साथ ही एसडीआरएफ और जल पुलिस को तैनात किया जाएगा। छठ पूजा पर निजी वाहनों का कम प्रयोग कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करने की अपील की जा रही है। - अजय सिंह, एसएसपी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed