देहरादून: यात्रीगण ध्यान दीजिए...आज 12 घंटे बंद रहेंगे जिले के चार रेलवे फाटक, वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयोग
रेल यात्रियों का आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विभिन्न इलाकों के चार फाटक आज 12 घंटे तक बंद रहेंगे। इन फाटक पर रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य किया जाना है।
विस्तार
देहरादून जिले के विभिन्न इलाकों के चार फाटक आज 12 घंटे तक बंद रहेंगे। इन फाटक पर रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य किया जाना है। जिसके चलते इन फाटकों को बंद कर दिए जाएंगे। इससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए रेलवे ने वैकल्पिक मार्ग व रेलवे फाटक का प्रयोग करने की हिदायत दी है।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: प्रदेश में पहली बार होगी कौशल जनगणना, समिति ने शुरू की तैयारी, रोजगार की राह होगी मजबूत
रेलवे की ओर से उपजिलाधिकारी को दिए गए पत्र के अनुसार रायवाला स्टेशन में स्थित रेलवे फाटक संख्या 20बी, कॉसरो-डोईवाला स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे फाटक संख्या 28सी, हर्रावाला-देहरादून स्टेशन मध्य स्थित रेलवे फाटक 38बी और हर्रावाला-देहरादून स्टेशन के मध्य स्थित फाटक संख्या 41बी 27 अक्तूबर को सुबह आठ से रात के आठ बजे तक बंद रहेगा।