सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Corbett Tiger Reserve Plans for a full-day safari in Corbett Proposal sent Uttarakhand news in hindi

Uttarakhand: राजा और गजराज का कर सकेंगे दिनभर दीदार, कार्बेट टाइगर रिजर्व में फुल डे सफारी की योजना

विजेंद्र श्रीवास्तव, अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Mon, 17 Nov 2025 07:54 AM IST
सार

कार्बेट टाइगर रिजर्व में फुल डे सफारी की योजना है। इसके लिए प्रमुख वन्यजीव कार्यालय को प्रस्ताव  भेजा गया है।

विज्ञापन
Corbett Tiger Reserve Plans for a full-day safari in Corbett Proposal sent Uttarakhand news in hindi
कार्बेट टाइगर रिजर्व
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कार्बेट टाइगर रिजर्व में राजा और गजराज का दिनभर दीदार कर सकेंगे। कार्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार फुल डे सफारी कराने की कवायद चल रही है, इसका प्रस्ताव वन मुख्यालय को भेजा गया है। कार्बेट टाइगर रिजर्व में सुबह छह से 10 और फिर दोपहर 2:30 से शाम 6:30 दो शिफ्ट में डे सफारी की सुविधा है। इसके अलावा नाइट स्टे की सुविधा है।

Trending Videos


कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रबंधन सफारी की व्यवस्था में नए विकल्प को जाेड़ने की संभावना को देख रहा है।। इसमें फुल डे सफारी की योजना है। इसमें सफारी के लिए अधिक समय चाहने और वन्यजीवों को निहारने वालों को अधिक समय मिल सकेगा। इसमें पर्यटक सुबह जाने के बाद पर्यटक शाम को ही वापस आएंगे। दिन के समय जब सफारी बंद रहती है उस अवधि में वह वन विभाग के फाॅरेस्ट रेस्ट हाउस में रुक सकेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

चार जोन में शुरू किया जाएगा

कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला कहते हैं कि फुल डे सफारी की व्यवस्था रणथंभौर टाइगर रिजर्व और तड़ोबा टाइगर रिजर्व में है। कार्बेट टाइगर रिजर्व में गर्जिया, बिजरानी, ढेला और झिरना जोन में शुरू करने की है। इसका प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर विचार- विमर्श किया जा रहा है।

टॉवर में बैठने के लिए एसओपी बनी

कार्बेट टाइगर रिजर्व में निगरानी के लिए टॉवर बनाए गए हैं। इन टाॅवर पर बैठ कर भी पर्यटक वन्यजीवों को देख सकेंगे। इसके लिए भी एसओपी को तैयार कर लिया गया है। यह व्यवस्था ढिकाला जोन में लागू होगी। यहां के टॉवर के चारों तरफ सोलर फैंसिंग होगी। पर्यटकों के साथ नेचर गाइड होना अनिवार्य होगा। पर्यटक अपने साथ खाद्य सामग्री नहीं ले जा सकेंगे।


पानी ले जाने की सुविधा होगी। टॉवर पर बैठकर वन्यजीवों को देखने के लिए पहली शिफ्ट के बंद होने और दूसरी शिफ्ट के शुरू होने के बीच का समय होगा। इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। इसके साथ ही हाथी सफारी को भी शुरू करने का प्रस्ताव भी भेजा गया है। यह व्यवस्था पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर होगी। अधिकारियों के अनुसार अगर फुल डे सफारी की व्यवस्था लागू होती है, तो इच्छुक लोगों को अधिक शुल्क देना होगा। ज्ञात हो कि सफारी के लिए आने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ी है।

ये भी पढ़ें...राजनीति:  उत्तराखंड में कांग्रेस ने फूंका विधानसभा चुनाव 2027 का बिगुल, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली कमान

कार्बेट टाइगर रिजर्व व राजाजी टाइगर रिजर्व में वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 658613, 2023-2024 में 717939 और 2024-2025 में 808324 दर्शक पहुंचे हैं। वन विभाग के अनुसार कार्बेट टाइगर रिजर्व के समीपस्थ क्षेत्रों से ही वर्ष-2024-2025 में करीब एक हजार करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ है।



 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed