{"_id":"6965f2115e42ddc17804264b","slug":"helicopter-service-will-soon-start-between-barkot-and-chinyalisaur-uttarkashi-uttarakhand-news-in-hindi-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: बड़कोट-चिन्यालीसौड़ में जल्द शुरू होगी हेली सेवा, चंडीगढ़ के लिए रोडवेज बस का संचालन भी होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: बड़कोट-चिन्यालीसौड़ में जल्द शुरू होगी हेली सेवा, चंडीगढ़ के लिए रोडवेज बस का संचालन भी होगा
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:54 PM IST
विज्ञापन
सार
बड़कोट-चिन्यालीसौड़ में जल्द हेली सेवा शुरू होगी। साथही चंडीगढ़ के लिए रोडवेज बस का संचालन भी होगा।
हेली
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
उत्तरकाशी के बड़कोट और चिन्यालीसौड़ में शीघ्र हेली सेवा शुरू होगी। उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़ होते हुए चंडीगढ़ के लिए नियमित रोडवेज की बस का संचालन होगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल को ये आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए।
Trending Videos
मनवीर ने बड़कोट हेलिपैड के चहारदीवारी एवं सड़क डामरीकरण के लिए 188 लाख 54 हजार रुपये स्वीकृत करने के लिए सीएम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हेली सेवाओं के संचालन से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में बढ़ोतरी के साथ ही आपदा, मरीजों के इमरजेंसी शिफ्टिंग में सहूलियत होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Haridwar: मकर संक्रांति कल...पुण्य स्नान 15 जनवरी को भी, अब छह मास के लिए उत्तरायण हो जाएंगे सूर्य
उत्तरकाशी से चंडीगढ़ आने-जाने के लिए अभी तक कोई भी रोडवेज बस संचालित न होने के कारण लोगों को चंडीगढ़ आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि उत्तरकाशी से चिन्याली होते हुए चंडीगढ़ के लिए रोडवेज बस का संचालन किया जाए। सीएम धामी ने मांगों पर गंभीरता से कार्रवाई का आश्वासन दिया।