Haridwar: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद रोडवेज बसों में घटी यात्रियों की संख्या, जम्मू और पंजाब रूट पर असर
भारत-पाक के बीच हुए तनाव के बाद से रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या घटी है। दिल्ली, शिमला सहित अन्य रूटों की बसों में भी यात्रियों की संख्या कम हुई।


विस्तार
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव शुरू होने के बाद से घटी यात्रियों की संख्या अभी भी बरकरार है। सबसे ज्यादा यात्रियों की संख्या जम्मू और पंजाब रूट की बसों में घटी है। यहां से जाने वाली बसों के लिए तो यात्री मिल ही नहीं रहे हैं। उधर से भी बसें नहीं आ रही हैं। पिछले एक हफ्ते से यही स्थिति बनी हुई है।
रविवार को जम्मू वाली बस में 20 यात्री तो सवार हुए, लेकिन पंजाब की बस में नाममात्र की ही सवारी थी। इसके अलावा दिल्ली, शिमला सहित कई अन्य रूटों पर भी ऐसा ही हाल है। हरिद्वार से जम्मू और पंजाब के लिए कई बसें चलती हैं, जबकि वहां से भी यात्रियों को लेकर बसें पहुंचती हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते यात्रियों की संख्या तो एकदम घट गई। अब हालत ये हो गई है कि जम्मू और पंजाब से तो बसें ही नहीं पहुंच पा रही हैं। यहां से आने वाली बसों के लिए यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। रविवार दोपहर यहां से रवाना होने वाली जम्मू की बस में केवल 20 यात्री सवार हुए। ये यात्री भी जम्मू तक नहीं थे।
ये भी पढ़ें,..Uttarakhand: इको सेंसिटिव जोन की पर्यावरण वहन क्षमता का हो रहा अध्ययन, एफआरआई वैज्ञानिक देंगे रिपोर्ट
पंजाब जाने वाली बसों में भी नाम मात्र की सवारियां ही सवार हुईं। इसके अलावा दिल्ली, शिमला, चंडीगढ़ सहित अन्य रूटों की बसों में भी अपेक्षित यात्री नहीं मिल पाए हैं। बता दें कि रोजाना हरिद्वार बस अड्डे से करीब 15 हजार से ज्यादा यात्रियों का आवागमन होता है, लेकिन भारत-पाक के बीच तनाव शुरू होते ही यात्रियों की संख्या घट गई थी। फिलहाल पांच हजार से ज्यादा यात्रियों की संख्या घटी हुई है। उत्तराखंड परिहवन निगम हरिद्वार के सहायक महाप्रबंधक विशाल चंद्रा ने बताया कि रोडवेज बसों में यात्रियेां की संख्या काफी घट गई है।
कमेंट
कमेंट X