Uttarakhand News: अब एएनपीआर कैमरे से वसूला जाएगा ग्रीन सेस, कटेगा चालन, परिवहन विभाग ने की तैयारी
परिवहन विभाग की राज्य में 55 और एएनपीआर कैमरे लगाने की तैयारी है। प्रदेश में एएनपीआर कैमरों की संख्या अब 105 हो जाएगी। ग्रीन सेस वसूलने के लिए नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया से इंटीग्रेटड किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया चल रही है।


विस्तार
परिवहन विभाग प्रदेश में 55 और एएनपीआर कैमरे लगाएगा। साथ ही नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया से इंटीग्रेटड करने की तैयारी कर रहा है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद इन कैमरों से ग्रीन सेस वसूला जाएगा और नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालन भी किए जाएंगे।
परिवहन विभाग ने राज्य में 17 जगहों पर 50 एएनपीआर कैमरे (आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनाइजेशन) लगाए थे। काफी समय से इनकी संख्या बढ़ाने को लेकर कवायद चल रही थी, लेकिन तकनीकी कारणों से मामला अटका हुआ था। अब परिवहन विभाग राज्य के 20 और स्थानों पर 55 एएनपीआर कैमरे लगाएगा।
संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि एक महीने में कैमरे लगाने का लक्ष्य है। इसके बाद प्रदेश में एएनपीआर कैमरों की संख्या 105 हो जाएगी। कहा कि ग्रीन सेस वसूलने के लिए नेशनल पेमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया से इंटीग्रेटड किया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। जिस वाहन में फास्ट टैग होगा, उसके वालेट के माध्यम से तय राशि मिल सकेगी।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand News: छोटा कारोबार शुरू करने के लिए सरकार देगी चार गुणा तक ऋण, नई नीति का प्रस्ताव तैयार
बाहरी राज्यों के वाहनों से लिया जाएगा ग्रीन सेस
उप परिवहन आयुक्त राजीव मेहरा ने बताया कि ग्रीन सेस बाहरी राज्य के निजी और व्यावसायिक दोनों वाहनों से वसूला जाएगा। इसमें व्यवस्था होगी कि यह 24 घंटे में केवल एक बार वसूला जाए। राज्य में कई जगह कैमरे लगे होंगे, पर एक बार राशि कट जाने के बाद दूसरी बार राशि नहीं कटेगी। साथ एएनपीआर कैमरे को वाहन फोर से भी जोड़ने की योजना है, जिससे वाहन की फिटनेस, टैक्स आदि के बारे में पता चल सकेगा। अगर इनका उल्लंघन हुआ है तो चालान संबंधित वाहन स्वामी के पास पहुंच जाएगा।
कमेंट
कमेंट X