Dehradun News: साइड न देने पर कार चालक ने रेहड़ा चालक पर तानी पिस्तौल, फिर हवा में कर दी फायरिंग
कार चालक ने रेहड़ा के आगे कार रोकी और उतरकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध किया तो गुस्साए चालक ने पिस्तौल तान दी और हवा में फायर कर दिया।
विस्तार
रेहड़ा चालक के कार को साइड नहीं देने से गुस्साए व्यक्ति ने रेहड़ा वाले के साथ गाली-गलौज करते हुए उसपर पिस्तौल तान दी। कार चालक ने दहशत फैलाते हुए हवा में फायरिंग कर दी और रेहड़ा चालक को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को सुल्तानपुर कस्बा निवासी इकराम ने सुल्तानपुर पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि रविवार शाम वह सुल्तानपुर से अपने रेहड़ा से दरगाहपुर गांव में जा रहा था। इस्माइलपुर चौक के पास पीछे से आ रहे कार ने उसे हॉर्न दिया।
कुछ दूरी पर जाकर कार चालक ने उसके रेहड़ा के आगे कार रोक ली और उतरकर गाली-गलौज करने लगा। उसने विरोध किया तो गुस्साए चालक ने पिस्तौल तान दी और हवा में फायर कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने दिए एहतियात बरतने के निर्देश, ये हैं लक्षण
पिस्तौल से फायर करने की घटना से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। घबराए रेहड़ा वाले ने परिजनों के साथ सुल्तानपुर पुलिस चौकी पहुंचकर तहरीर दी। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि मामले की तहरीर पर फायरिंग करने वाले युगम गुप्ता उर्फ बॉबी निवासी खानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी पिस्तौल, एक खोखा और कारतूस व कार बरामद कर ली है। आरोपी को कोर्ट में पेशी के लिए भेज दिया गया है।