सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Assembly Election 2022: BJP claims 81 thousand election meetings to cater to 82 lakh voters

Uttarakhand Chunav 2022: भाजपा का दावा, 82 लाख मतदाताओं को साधने के लिए 81 हजार चुनावी बैठकें 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Mon, 14 Feb 2022 02:37 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय दिग्गज प्रचार गरमाने उत्तराखंड पहुंचे थे। पूरे प्रदेश में केंद्रीय नेताओं की 177 फिजिकल जनसभाएं हुईं।

Uttarakhand Assembly Election 2022: BJP claims 81 thousand election meetings to cater to 82 lakh voters
- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सत्ता में वापसी के उद्देश्य से भाजपा ने करीब 82 लाख मतदाताओं को साधने के लिए 12 दिन में 81 हजार चुनावी कक्ष बैठकें कीं। इसी अवधि में पार्टी के मुख्य स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में 148 वर्चुअल सभाएं कीं। उनकी श्रीनगर, अल्मोड़ा और रुद्रपुर में फिजिकल जनसभाएं भी हुईं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय दिग्गज प्रचार गरमाने उत्तराखंड पहुंचे थे। पूरे प्रदेश में केंद्रीय नेताओं की 177 फिजिकल जनसभाएं हुईं।

loader
Trending Videos


पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक, भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान विभिन्न माध्यमों से सरकार के कामों को लेकर प्रदेश के लगभग सभी मतदाताओं से जुड़ने का प्रयास किया। भाजपा ने चुनावी रणनीति को धार देने और मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए 81578 कक्ष बैठकें कीं। प्रचार में पार्टी ने प्रांतीय नेताओं को भी झोंका। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार सीट पर चुनाव लड़ने के बावजूद प्रदेशभर में तकरीबन सभी सीटों पर प्रचार करने पहुंचे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


Uttarakhand Election 2022: चुनावी समर में सभी दलों के दुलारे बने जनरल, सीडीएस रावत के नाम को भुनाने की कोशिश

प्रदेश स्तरीय नेताओं नेे 87 वर्चुअल और 280 फिजिकल जनसभाएं कीं। 70 सीटों पर 109 स्थानों पर चुनाव प्रचार अभियान का एक साथ आगाज हुआ। पार्टी ने 43 ऑडियो ब्रिज सभाएं कीं। मोर्चों के माध्यम से 131 सामाजिक संवाद, 1800 प्ले कार्ड कैंपेन, 103 स्थानों पर महिला मोर्चा ने कमल मेहंदी कार्यक्रम किए। 14245 परिवारों को डोर टु डोर प्रचार के तहत पर्ची दी गई।

4480 नुक्कड़ नाटक व एलईडी प्रचार रथ के माध्यम से 8400 स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं की गईं। चौहान ने दावा किया कि जनता राज्य के विकास में अहम डबल इंजन की सरकार की वापसी के लिए अपना मत देगी और निश्चित रूप से विकास विरोधियों के मंसूबों पर पानी फेरेगी। भाजपा के पास विकास का अपना विजन है और पार्टी ने 10 साल का रोडमैप तैयार किया है। 

कांग्रेस भी तैयार, हर बूथ से आएगी पल-पल की खबर 
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के गठन के लिए आज होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां पूरे दिन चुनाव की पल-पल की खबर रखी जाएगी।

चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही प्रत्याशी जहां कार्यकर्ताओं के साथ मतदान वाले दिन की रणनीति बनाने में जुटे रहे तो वहीं पार्टी स्तर पर मतदान पर नजर बनाए रखन के लिए वार रूम सहित कंट्रोल रूम को व्यवस्थित किया गया। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कंट्रोल रूम तैयार हो चुका है। इसमें पूरे दिन 25 से 30 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। ये लोग 70 विधानसभा सीटों के 11625 बूथों पर तैनात बूथ एजेंट से संपर्क में रहेंगे। हर बूथ पर पांच से सात कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में बूथ एजेंट सीधे सूचना कंट्रोल रूम को देंगे। 

इसके अलावा प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और उनकी टीम में शामिल चार अन्य सह प्रभारी राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रहकर स्थिति पर नजर रखेंगे। बताते चलें कि पार्टी में पहली बार बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सीधे तौर पर एआईसीसी ने अपने हाथ में ली है। इसके लिए बाकायदा गढ़वाल, कुमाऊं और मैदान में अलग-अलग पर्यवेक्षक व समन्वयक तैनात किए गए हैं। 70 विधानसभा क्षेत्रों में हर सीट पर एक पर्यवेक्षक और एक समन्वयक की तैनाती की गई। कुल 140 लोगों को बूथ मैनेजमेंट की मॉनीटरिंग का काम दिया गया है।

कांग्रेस : 21 सितारों ने गरमाया चुनाव प्रचार 
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के 30 में से 21 स्टार प्रचारकों ने प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 70 विधानसभा सीटों को वर्चुअल तो 40 विधानसभा क्षेत्रों में सीधे तौर पर रैलियों को संबोधित किया।

कांग्रेस ने इस बार सोशल मीडिया प्रचार को भी हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया। पार्टी के स्टार प्रचारकों में प्रमुख रूप से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पांच और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने चार रैलियां कीं। खुले मैदान में आयोजित ये रैलियां गढ़वाल, कुमाऊं और हरिद्वार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की गईं। इन रैलियों को वर्चुअल माध्यम से 70 विधानसभा क्षेत्रों में सुना गया। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सर्वाधिक 15 से अधिक रैलियों को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महासचिव रणदीप सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने पूरे एक माह तक मोर्चा संभाले रखा। 

पार्टी का दावा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की रैलियों को सभी 70 सीटों पर वर्चुअल माध्यम से 50 हजार तक लोगों ने लाइव देखा। यह आंकड़ा अन्य पार्टियों के मुकाबले कई गुना ज्यादा रहा। हरीश रावत एकमात्र ऐसा नेता रहे, जिन्होंने लगभग सभी सीटों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। प्रदेश प्रवक्ता वसी जैदी ने बताया कि कांग्रेस के 30 में से 21 स्टार प्रचारकों ने उत्तराखंड का दौरा कर प्रदेशभर के विभिन्न स्थानों पर रैली और रोड शो के माध्यम से प्रचार किया। राहुल गांधी ने दो बार उत्तराखंड का दौरा कर पांच जनसभाओं को संबोधित किया। इनमें किच्छा, हरिद्वार, मंगलौर और जागेश्वर शामिल हैं। इसी तरह प्रियंका गांधी भी दो बार प्रदेश के दौरे पर आईं। उन्होंने चार जनसभाएं कीं। इनमें देहरादून, खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed