सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Uttarakhand Weather Forecast Updates Today: full week heavy rain alert, chardham devotees be aware

मौसम अपडेट: ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ा, चारधाम यात्री रहें सावधान, उत्तराखंड में पूरे हफ्ते होगी बारिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Mon, 20 Sep 2021 03:58 PM IST
विज्ञापन
सार

इस सीजन में मानसून अपने अंतिम वेला में है। लेकिन अभी बारिश से निजात मिलने के आसार नहीं दिख रहे। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का श्रीगणेश हो चुका है।

Uttarakhand Weather Forecast Updates Today: full week heavy rain alert, chardham devotees be aware
- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चारधाम यात्रियों को मार्ग की बाधाओं के अलावा मौसम की दुश्वारियों का भी सामना करना पड़ सकता है। ऊंची पहाड़ियों और चारधाम क्षेत्र में हल्की बर्फबारी की वजह से मौसम ठंडा भी हो सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले हफ्ते में लगभग हर दिन बारिश के आसार हैं। वहीं देहरादून में दोपहर बाद मौसम बदल गया और बारिश शुरू हो गई।

Trending Videos


ऋषिकेश: चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई लोडर पानी में फंसे
चंद्रभागा पुल के नीचे प्रशासन की ओर से बनाए गई अस्थाई पार्किंग में कुछ लोडर संचालकों की ओर से रात को अपने लोडर खड़े किए गए थे। रविवार देर रात हुई झमाझम बारिश के कारण सोमवार सुबह 4:00 से करीब 6:00 के मध्य अचानक चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

पानी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे खड़े किए गए लोडर फंस गए। सूचना मिलने पर कुछ लोडर संचालकों ने अपने लोडर को दूसरे वाहनों की सहायता से बाहर खिंचवाया, कुछ ने पानी कम होने का इंतजार किया। सुबह 6:00 बजे के बाद पानी काम हो गया, उसके बाद लोडर संचालकों ने राहत की सांस ली।


ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे: भारी भूस्खलन से रास्ता हुआ बंद, जाम में फंसे यात्रियों के 200 वाहन, तस्वीरें...

उत्तराखंड में इस बार मानसून ठीकठाक मेहरबान रहा है। फिलहाल अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भविष्यवाणी की है कि 20 से 25 सितंबर के बीच हर रोज प्रदेश को बादल भिगोते रहेंगे।

जहां-तहां तेज गर्जना के साथ बिजली भी चमकने और गिरने की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियों, चारधाम क्षेत्र, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी इलाके में हल्की बर्फबारी मौसम को सर्द बना सकती है।

ऑल्टो कार हुई हादसे का शिकार
टिहरी के घनसाली में घुतु गंगी मोटर मार्ग पर एक ऑल्टो कार (संख्या यूके07 डीजे 3625) सड़क पर अनियंत्रित होकर मोड़ से  नीचे रो पर गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे में सभी लोग घायल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं।

सभी विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
 

खबर मिलने पर तत्काल राहत कार्रवाई करने को कहा
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्थिति पर पैनी नजर रखने और अपने-अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहने की हिदायत दी है। उन्होंने आपदा की खबर मिलने पर तत्काल राहत कार्रवाई करने को कहा है।

साथ ही उप जिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में रहने और क्षेत्रीय लेखपालों से जानकारियां हासिल करने की हिदायत दी है। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन में लापरवाही मिलने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन देर शाम कई इलाकों में बारिश भी हुई। 
 

देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले रहा है। इससे अगले 24 घंटे में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ आदि में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में एक या दो दौर की भारी बारिश हो सकती है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed