{"_id":"69626864bb894a060a07ec06","slug":"uttarakhand-weather-news-normal-rainfall-occurred-in-december-only-once-in-five-years-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: पांच वर्षों में केवल एक बार दिसंबर में हुई सामान्य बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने बताए पहले के हालात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: पांच वर्षों में केवल एक बार दिसंबर में हुई सामान्य बारिश, मौसम वैज्ञानिकों ने बताए पहले के हालात
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 10 Jan 2026 08:30 PM IST
विज्ञापन
सार
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक ने बताया दिसंबर में बारिश कम होने की स्थिति के मामले भी पहले भी रहे हैं। वर्ष-2020 से 2025 तक दिसंबर के महीने में सामान्य या उससे अधिक बारिश केवल वर्ष-2024 में हुई थी।
उत्तराखंड मौसम
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
पिछले महीने बरसात नहीं हुई। पर इस तरह के हालात पहले भी रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बीते पांच वर्षों में केवल एक बार सामान्य से अधिक बरसात हुई है। जबकि जनवरी में दो बार सामान्य या उससे अधिक बरसात हुई है।
Trending Videos
पिछले साल नवंबर और दिसंबर में बारिश शून्य रही है। बारिश की यह स्थिति पहले भी रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ सी.एस. तोमर ने बताया दिसंबर में बारिश कम होने की स्थिति के मामले भी पहले भी रहे हैं। वर्ष-2020 से 2025 तक दिसंबर के महीने में सामान्य या उससे अधिक बारिश केवल वर्ष-2024 में हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...अंकिता भंडारी केस: विभिन्न संगठनों का कल उत्तराखंड बंद का आह्वान, सिटिंग जज की देखरेख में CBI जांच की मांग
जनवरी की बात करें तो जनवरी-2020 और 2022 दो साल ही ऐसे रहे हैं, जब सामान्य या उससे अधिक बारिश हुई है। इस समय पश्चिम विक्षोभ जम्मू- कश्मीर क्षेत्र में सक्रिय है। जनवरी के दूसरे सप्ताह में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना रहेगी। पहले भी देखा गया है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह के बाद ही बारिश होने या तापमान में कमी आती है।