Haridwar: युवक को बुरी तरह पीटा, फिर मुंडवाया सिर, बेबस युवती छोड़ने के लिए लगाती रही गुहार...बस इतना था गुनाह
हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में एक वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वीडियो में कुछ लोग एक युवक का सिर मुंडवा रहे हैं, जबकि युवती उनसे ऐसा न करने के लिए गुहार लगा रही है।
विस्तार
नगर कोतवाली क्षेत्र में गंगा घाट पर बैठे युवक-युवती को एक हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने पकड़ लिया। युवक की पिटाई करते हुए उसका सिर मुंडवा दिया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहम्मद महफूज निवासी काशीपुर उधमसिंह नगर ने शिकायत में बताया कि वह महिला मित्र के साथ विष्णु घाट पर आया था। यहां कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट कर उसका सिर मुंडवा दिया गया। इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
एक अन्य युवक-युवती को भी पकड़कर अभद्रता की गई
वायरल वीडियो में एक युवक खुद को एक संगठन से बताते हुए गाली-गलौज कर रहा है। लड़की के साथ खड़े युवक को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ रहा है। युवती उसे छोड़ देने की गुहार लगा रही है। यही नहीं, युवक को बैठाकर नाई को बुलाकर उसका सिर भी मुंडवा दिया गया। उनके साथ आए एक अन्य युवक-युवती को भी पकड़कर अभद्रता की गई। युवती दूसरे समुदाय की और बिजनौर की रहने वाली बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें...Uttarkashi Tunnel: मजदूरों ने 11 दिन बाद किया ब्रश, बदले कपड़े...बताया सुरंग के अंदर गुजरे एक-एक दिन का हाल
मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। - प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार