दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की 38 उड़ानें रद्द: तकनीकी खराबी और संचालन संबंधी दिक्कतें बनीं वजह, यात्री परेशान
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस की 38 उड़ानें तकनीकी दिक्कतों और संचालन संबंधी आवश्यकताओं के चलते रद्द कर दी गई हैं। इस अप्रत्याशित घोषणा ने यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों ने बताया है कि ये उड़ानें मुख्य रूप से तकनीकी समस्याओं और विमानों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने की आवश्यकता के कारण रोकी गईं।
एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "पिछले कुछ दिनों में प्रौद्योगिकी संबंधी समस्याओं, हवाईअड्डे पर भीड़भाड़ और परिचालन संबंधी आवश्यकताओं सहित विभिन्न कारणों से कई उड़ानों में अपरिहार्य देरी हुई है और कुछ उड़ानें रद्द हुई हैं।" पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि एफडीटीएल मानदंडों के दूसरे चरण के कार्यान्वयन के बाद से इंडिगो को चालक दल की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण हवाई अड्डों पर उड़ानें रद्द हो रही हैं और परिचालन में भारी देरी हो रही है। सूत्र ने कहा, "एयरलाइन के लिए मंगलवार को स्थिति खराब हो गई और बुधवार को यह कमी और भी बदतर हो गई, जब देश के विभिन्न हवाई अड्डों से कई उड़ानें रद्द कर दी गईं और देरी से उड़ान भरी गईं।"