{"_id":"66c7f9db178fc848210d9448","slug":"a-minor-killed-a-52-year-old-man-by-stabbing-him-with-a-knife-2024-08-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: 52 वर्षीय शख्स की चाकू से गोदकर हत्या, नाबालिग ने कहासुनी में दिया वारदात को अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: 52 वर्षीय शख्स की चाकू से गोदकर हत्या, नाबालिग ने कहासुनी में दिया वारदात को अंजाम
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 23 Aug 2024 08:24 AM IST
सार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार तड़के पुलिस को विजय विहार गली नंबर 10 में एक व्यक्ति के लहूलुहान हालत में पड़े होने की जानकारी मिली। पुलिस घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पास के अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
विजय विहार इलाके में गुरुवार तड़के 52 साल के व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रिठाला निवासी प्रवीण के रूप में हुई है। वह मानसिक रूप से बीमार था। नाबालिग हमलावर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। आशंका है कि कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। विजय विहार थाना पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।
Trending Videos
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार तड़के पुलिस को विजय विहार गली नंबर 10 में एक व्यक्ति के लहूलुहान हालत में पड़े होने की जानकारी मिली। पुलिस घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पास के अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शरीर पर चाकू के तीन से चार घाव थे। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य हासिल कर लिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रवीण ऑटो चालक था। किश्त नहीं भरने पर फाइनेंसर ने उसका ऑटो जब्त कर लिया था। उसके बाद वह चाय की दुकान चलाने लगा। लेकिन कुछ माह पहले वह उस काम को भी छोड़ दिया था। पांच साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर अलग रहने लगी थी। शुरुआती जांच में पता चला कि मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से वह एक बार प्रधानमंत्री के आवास पर भी पहुंच गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच में पता चला है कि बृहस्पतिवार सुबह पांच बजे वह कहीं जा रहा था। आशंका है कि कहासुनी के बाद नाबालिग आरोपियों ने प्रवीण पर हमला कर दिया।