गोवा में भाजपा ने की आप विधायकों से सेटिंग!
दिल्ली में एक ओर जहां सरकार बनाने को लेकर भाजपा पूरी कोशिश कर रही है वहीं आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों के गोवा पहुंचने से राजधानी की राजनीति अचानक गरमा गई है।
जानकारी के अनुसार ये तीन विधायक रविवार दोपहर को गोवा के लिए निकले थे। माना जा रहा है कि ये तीन विधायक भाजपा में शामिल होने के लिए ही गोवा पहुंचे हैं। मालूम हो कि भाजपा को सरकार बनाने के लिए तीन ही विधायकों की जरूरत है, इस तरह इन तीन विधायकों के दिल्ली से बाहर जाने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गर्म हो गई हैं।
हालांकि कि खबर ये भी है कि पार्टी के आदेश पर ये तीनों विधायक देर शाम दिल्ली लौट आए थे। गोवा से वापस आने के बाद तीनों ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलकर पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा भी जाहिर की और किसी पार्टी से हाथ ना मिलाने का भरोसा भी जताया।
सिसोदिया बोले घूमने गए हैं विधायक
गोवा जाने वाले विधायकों में सीमापुरी के विधायक धर्मेंद्र कोली, अंबेडकरनगर के विधायक अशोक चौहान और देवली के प्रकाश शामिल हैं।
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया से जब इस बाबत जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कुछ विधायक दिल्ली से बाहर छुट्टियों के लिए गए हैं।
जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वो तीनों विधायक सरकार गठन की किसी प्रक्रिया को लेकर गोवा गए हैं तो उन्होंने इस बात से एतराज जताया।
सिसोदिया ने के मना करने के बावजूद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर थी कि शायद भाजपा को सरकार बनाने का रास्ता मिल गया है। इन्हीं सभी अटकलों के बीच आप ने अपने तीनों विधायकों को शाम तक वापस बुला लिया।
भाजपा को चाहिए बस तीन
दिल्ली विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 20 है। भाजपा के तीन विधायक अब सांसद चुन लिए गए हैं, जिसके बाद विधानसभा में सदस्यों की संख्या कुल 67 ही रह गई है।
भाजपा अगर इस समय 34 विधायकों का समर्थन प्राप्त कर ले तो वह विधानसभा में बहुमत साबित कर सकती है। अकाली दल को मिलाकर भी उसके केवल 29 विधायक ही हैं।
भाजपा को निर्दलीय विधायक रामवीर शौकीन व असंबद्ध सदस्य विनोद कुमार बिन्नी का समर्थन हासिल है। इस तरह यह संख्या 31 हो जाती है अब अगर तीन विधायक भाजपा में शामिल हो जाएं तो उसके लिए सरकार बनाने का रास्ता बिल्कुल साफ हो जाएगा।
वैसे आप विधायकों के गोवा जाने के पूरे मामले ने इतना तूल इसलिए पकड़ा क्योंकि माना जा रहा है कि 25 तारीख से शुरू हो रहे नवरात्रों में भाजपा सरकार बनाने की पहल कर सकती है।