पूर्व MLA ने आशुतोष को बनाया बंधक
दिल्ली विधानसभा चुनाव होने से पहले ही इस बार आप काफी मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। पहले तो आप का कोई न कोई सदस्य पार्टी छोड़ रहा है और अब पार्टी के कार्यकर्ता अपने ही सदस्यों को हानि पहुंचा रहे हैं।
मामला दिल्ली के रोहिणी में हुए आम आदमी पार्टी के एक डायलॉग मीटिंग का है। यहां आप नेता आशुतोष को ऐसी अजीब स्थिति का सामना करना पड़ेगा, उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। समस्या इतनी गंभीर हो गई कि आशुतोष को पिछले दरवाजे से दीवार फांदते हुए भागकर अपनी जान बचाना पड़ा।
बता दें कि आशुतोष के इस स्थिति में आने की वजह पार्टी के ही पूर्व विधायक राजेश गर्ग हैं। यह वही विधायक हैं, जिन्हें अच्छा काम न करने के चलते इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है।
'बिना जवाब दिए तुम्हें यहां से जाने नहीं देंगे'
आशुतोष रोहिणी के एक संस्थान में आयोजित दिल्ली डायलॉग अटेंड करने पहुंचे थे। वहीं पर आप के पूर्व विधायक राजेश गर्ग करीब 100 छात्रों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर पहुंच गए।
यहां पहुंचकर राजेश ने आशुतोष को बोलने भी नहीं दिया। यहीं नहीं वह खुद ही मंच पर चढ़ गए और आम आदमी पार्टी के बारे में बहुत अपशब्द बोले। इसी के साथ ही राजेश बीच-बीच में छात्रों की समस्याओं को उठा रहे थे और आशुतोष को धमका रहे थे कि जब तक उनके प्रश्नों का जवाब नहीं मिल जाता तब तक आशुतोष को जाने नहीं दिया जाएगा।
राजेश गर्ग ने आशुतोष को रोककर यह भी कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए। चाहे लाठी खानी पड़े या जेल जाना पड़े वह लोग वहां से नहीं जाएंगे। गर्ग ने आशुतोष से सवाल भी किया कि 'कहां गया तुम्हारा स्वराज? जब तक हमारे सभी प्रश्नों का जवाब नहीं देते तब तक तुम्हें यहां से नहीं जाने देंगे। जो होगा देख लेंगे। चाहे कत्ल-ए-आम हो जाए।'
वीडियोः आधे घंटे तक बनाए रखा बंधक
इस पूरे वाकये के दौरान राजेश गर्ग काफी गुस्से में थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनका और अन्य पांच विधायकों का टिकट इसलिए काट दिया क्योंकि पार्टी का मानना था कि वो एक्टिव नहीं थे, जबकि उन्होंने पार्टी के लिए काफी काम किया और जेल भी गए।
गर्ग ने आगे कहा कि रोहिणी के लिए काम इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि रोज ही ये बात होती रहती थीं कि आज विधानसभा भंग होगी, कल विधानसभा भंग होगी। गर्ग के साथ आए छात्रों ने पूरे समय आशुतोष को बोलने नहीं दिया।
जब आशुतोष वापस जाने लगे तो उन सबने आशुतोष को घेर लिया और करीब आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा। इसके बाद आशुतोष ने किसी तरह पिछले दरवाजे से दीवार फांदकर खुद को बचाया।
गौरतलब है कि इस बार आम आदमी पार्टी ने रोहिणी से राजेश गर्ग का टिकट काटकर सीएल गुप्ता को दे दिया है। तब से ही राजेश गर्ग के दिल में पार्टी को लेकर बहुत मलाल और गुस्सा है। इस तरह राजेश के इस रवैये ने पार्टी की मुश्किलें और बढा दी हैं।
देखें वीडियो