सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   AAP leader ashutosh being hostage by rajesh garg

पूर्व MLA ने आशुतोष को बनाया बंधक

Updated Mon, 19 Jan 2015 07:45 PM IST
विज्ञापन
AAP leader ashutosh being hostage by rajesh garg
विज्ञापन

दिल्ली विधानसभा चुनाव होने से पहले ही इस बार आप काफी मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है। पहले तो आप का कोई न कोई सदस्य पार्टी छोड़ रहा है और अब पार्टी के कार्यकर्ता अपने ही सदस्यों को हानि पहुंचा रहे हैं।

Trending Videos


मामला दिल्ली के रोहिणी में हुए आम आदमी पार्टी के एक डायलॉग मीटिंग का है। यहां आप नेता आशुतोष को ऐसी अजीब स्थिति का सामना करना पड़ेगा, उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा। समस्या इतनी गंभीर हो गई कि आशुतोष को पिछले दरवाजे से दीवार फांदते हुए भागकर अपनी जान बचाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन


बता दें कि आशुतोष के इस स्थिति में आने की वजह पार्टी के ही पूर्व विधायक राजेश गर्ग हैं। यह वही विधायक हैं, जिन्हें अच्छा काम न करने के चलते इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है।

'बिना जवाब ‌दिए तुम्हें यहां से जाने नहीं देंगे'

AAP leader ashutosh being hostage by rajesh garg

आशुतोष रोहिणी के एक संस्थान में आयोजित दिल्ली डायलॉग अटेंड करने पहुंचे थे। वहीं पर आप के पूर्व विधायक राजेश गर्ग करीब 100 छात्रों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर पहुंच गए।

यहां पहुंचकर राजेश ने आशुतोष को बोलने भी नहीं दिया। यहीं नहीं वह खुद ही मंच पर चढ़ गए और आम आदमी पार्टी के बारे में बहुत अपशब्द बोले। इसी के साथ ही राजेश बीच-बीच में छात्रों की समस्याओं को उठा रहे थे और आशुतोष को धमका रहे थे कि जब तक उनके प्रश्नों का जवाब नहीं मिल जाता तब तक आशुतोष को जाने नहीं दिया जाएगा।

राजेश गर्ग ने आशुतोष को रोककर यह भी कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए। चाहे लाठी खानी पड़े या जेल जाना पड़े वह लोग वहां से नहीं जाएंगे। गर्ग ने आशुतोष से सवाल भी किया कि 'कहां गया तुम्हारा स्वराज? जब तक हमारे सभी प्रश्नों का जवाब नहीं देते तब तक तुम्हें यहां से नहीं जाने देंगे। जो होगा देख लेंगे। चाहे कत्ल-ए-आम हो जाए।'

वी‌डियोः आधे घंटे तक बनाए रखा बंधक

AAP leader ashutosh being hostage by rajesh garg

इस पूरे वाकये के दौरान राजेश गर्ग काफी गुस्से में थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनका और अन्य पांच विधायकों का टिकट ‌इसलिए काट दिया क्योंकि पार्टी का मानना था कि वो एक्टिव नहीं थे, जबकि उन्होंने पार्टी के लिए काफी काम किया और जेल भी गए।

गर्ग ने आगे कहा कि रोहिणी के लिए काम इस‌लिए नहीं कर पाए क्योंकि रोज ही ये बात होती रहती थीं कि आज विधानसभा भंग होगी, कल विधानसभा भंग होगी। गर्ग के साथ आए छात्रों ने पूरे समय आशुतोष को बोलने नहीं दिया।

जब आशुतोष वापस जाने लगे तो उन सबने आशुतोष को घेर लिया और करीब आधे घंटे तक बंधक बनाए रखा। इसके बाद आशुतोष ने ‌किसी तरह ‌पिछले दरवाजे से दीवार फांदकर खुद को बचाया।

गौरतलब है कि इस बार आम आदमी पार्टी ने रोहिणी से राजेश गर्ग का टिकट काटकर सीएल गुप्ता को दे ‌दिया है। तब से ही राजेश गर्ग के दिल में पार्टी को लेकर बहुत मलाल और गुस्सा है। इस तरह राजेश के इस रवैये ने पार्टी की मुश्किलें और बढा दी हैं।

देखें वी‌डियो


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed