AAP कार्यकर्ता सुसाइड केसः परिवार का आरोप पार्टी ने उसे जिस्म के साथ समझौते को कहा
आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता सोनी के कथित आत्महत्या मामले में परिवार ने आप पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। परिवार का दावा है कि उसे पार्टी में ऊपर चढ़ने के लिए सोनी को उसके 'जिस्म के साथ समझौता करने’ को कहा गया था।
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के अनुसार, परिवार ने शिकायत की है कि 28 साल की सोनी का शोषण भी किया गया। उसे ये धमकी दी गई कि उसने अगर ऐसा ना किया तो वे उसकी बेटियों को अगवा कर लेंगे।
एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने बताया, 'उसे कहा गया था कि तुम अपने शरीर को इतना प्यार करना छोड़ दो और समझौता कर लो। जब तक तुम ऐसा नहीं करोगी, तुम पार्टी में आगे नहीं बढ़ पाओगी। एक व्यक्ति ने उसकी दो बेटियों को अगवा करने की धमकी भी दी।'
उन्होंने आरोप लगाया कि सोनी की दोनों बेटियां स्कूल नहीं जा सकीं क्योंकि उनके एडमिशन को AAP सरकार ने रोक रखा था। कुमारमंगलम का दावा है कि AAP के दिल्ली प्रमुख दिलीप पांडेय तक ने उस कार्यकर्ता का शोषण किया था।
पार्टी ने आरोप सिरे से खारिज किए
पार्टी ने गुरुवार को इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा, 'परिवार के ऊपर मामले में दिलीप पांडेय का नाम लेने का दबाव है। उन्होंने कहा कि जहां वह महिला रहती थी, उस क्षेत्र के विधायक से बुधवार शाम नौ घंटे तक पूछताछ की गई। अगर वह भी अरेस्ट कर लिए जाएं तो हमें हैरानी नहीं होगी।'
AAP की कार्यकर्ता ने अपनी पार्टी के एक सहयोगी पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी। पिछले सप्ताह उसने अपने घर में जहर खा लिया। उसके परिवार का कहना है कि वह आरोपी, रमेश वाधवा के जमानत पर छूटने के बाद से तनाव में थी। परिवार के मुताबिक, कार्यकर्ता को यकीन था कि AAP विधायक आरोपी की मदद कर रहे थे।
आरोप से इनकार करते हुए AAP ने एक जांच की घोषणा की थी और कहा था कि वह एक्टिविस्ट की बेटियों के स्कूल एडमिशन में मदद करेगी। AAP प्रवक्ता दीपक बाजपेयी ने कहा, 'आरोपी व्यक्ति कभी भी पार्टी से जुड़ा नहीं रहा है। यह हमारी पार्टी और दिल्ली सरकार के दबाव का ही नतीजा था कि केस रजिस्टर कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।'