{"_id":"6947fad877c1c0f9c501873e","slug":"additional-budget-allocated-to-government-schools-delhi-ncr-news-c-340-1-del1011-117038-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi NCR News: सरकारी स्कूलों को अतिरिक्त बजट आवंटित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi NCR News: सरकारी स्कूलों को अतिरिक्त बजट आवंटित
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सरकारी स्कूलों को अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया है। विद्यालय कल्याण समिति योजना के तहत स्कूलों को यह राशि आवंटित की गई है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है। निदेशालय ने यह राशि 1045 स्कूलों को जारी की है।
आदेश के तहत शून्य से 1500 छात्रों वाली संख्या वाले 534 स्कूलों को प्रति 37900 रुपये, 1501 से लेकर 2500 संख्या छात्र वाले 327 स्कूलों को प्रति 47700 रुपये और 2500 से अधिक संख्या वाले 184 स्कूल को प्रति 55600 रुपये आवंटित किए गए हैं। स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वह धनराशि को स्कूल प्रबंधन समिति के दिशा-निर्देशों के अनुसार खर्च करें।
Trending Videos
नई दिल्ली। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए सरकारी स्कूलों को अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया है। विद्यालय कल्याण समिति योजना के तहत स्कूलों को यह राशि आवंटित की गई है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी किया है। निदेशालय ने यह राशि 1045 स्कूलों को जारी की है।
आदेश के तहत शून्य से 1500 छात्रों वाली संख्या वाले 534 स्कूलों को प्रति 37900 रुपये, 1501 से लेकर 2500 संख्या छात्र वाले 327 स्कूलों को प्रति 47700 रुपये और 2500 से अधिक संख्या वाले 184 स्कूल को प्रति 55600 रुपये आवंटित किए गए हैं। स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वह धनराशि को स्कूल प्रबंधन समिति के दिशा-निर्देशों के अनुसार खर्च करें।
विज्ञापन
विज्ञापन