सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Amar Ujala Haryana Samvad: A confluence of personalities will take place on December 17th in Gurugram

अमर उजाला संवाद हरियाणा: सिनेमा, खेल और साहित्य जगत की हस्तियों का होगा संगम, आयोजन 17 दिसंबर को गुरुग्राम में

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sun, 14 Dec 2025 03:59 AM IST
सार

हरियाणा-स्वर्णिम शताब्दी की ओर थीम पर आयोजित आधारित इस संवाद कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता वरुण शर्मा, उद्योगपति डॉ. महेश गुप्ता, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त और प्रख्यात कवि-गीतकार आलोक श्रीवास्तव लोगों के साथ अपने अनुभव, यात्राएं और विचार साझा करेंगे।

विज्ञापन
Amar Ujala Haryana Samvad: A confluence of personalities will take place on December 17th in Gurugram
Amar Ujala Samvad Haryana - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमर उजाला की ओर से आयोजित हरियाणा संवाद में इस बार सिनेमा, खेल, उद्योग और साहित्य चारों क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां एक मंच पर जुटेंगी। हरियाणा-स्वर्णिम शताब्दी की ओर थीम पर आयोजित आधारित इस संवाद कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता वरुण शर्मा, उद्योगपति डॉ. महेश गुप्ता, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त और प्रख्यात कवि-गीतकार आलोक श्रीवास्तव लोगों के साथ अपने अनुभव, यात्राएं और विचार साझा करेंगे।

Trending Videos


मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उपस्थित होंगे। यह विशेष आयोजन 17 दिसंबर को गुरुग्राम के होटल क्राउन प्लाजा में किया जाएगा। हरियाणा संवाद के अतिथि: क्यों चर्चा में हैं ये हस्तियां...
विज्ञापन
विज्ञापन


वरुण शर्मा, अभिनेता
फुकरे के 'चूचा' और छिछोरे के 'सेक्सा' जैसे लोकप्रिय किरदारों से वरुण शर्मा घर-घर में पहचाने जाते हैं। वह अपनी आगामी फिल्म राहु-केतू के कारण चर्चा में हैं जबकि 2026 में रिलीज होने वाली साइड हीरोज और सब फर्स्ट क्लास को लेकर भी सुर्खियों बटोर रहे हैं । बॉलीवुड में अपनी बेबाक कॉमिक टाइमिंग और संवाद अदायगी के लिए मशहूर वरुण, संवाद हरियाणा में सिनेमा पर अपनी बात रखेंगे।

डॉ. महेश गुप्ता, चेयरमैन, केंट आरओ सिस्टम्स
'प्योर वाटर मैन ऑफ इंडिया' के नाम से विख्यात डॉ. गुप्ता को हाल ही में 'द मोस्ट रेस्पेक्टेड एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड 2025' मिलने से नई पहचान मिली। आरओ के माध्यम से लाखों भारतीय परिवारों तक शुद्ध पेयजल की पहुंच सुनिश्चित करने वाले डॉ. गुप्ता उत्तर प्रदेश में पंखे बनाने की नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना को लेकर सुर्खियों में हैं। हरियाणा संवाद में वह फ्यूचर रेडी इंडस्ट्री पर बात करेंगे।

योगेश्वर दत्त, ओलंपिक पदक विजेता, पहलवान
2012 ओलंपिक में कांस्य पदक, 2014 एशियाई खेलों व राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण सहित राजीव गांधी खेल रत्न और पद्मश्री से सम्मानित योगेश्वर दत्त, कुश्ती जगत का एक बड़ा नाम हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ से जुड़े विवाद, महिला पहलवानों के मुद्दे और विभिन्न खेलों पर अपकी बेबाक राय से अक्सर चर्चा में रहते हैं। हरियाणा संवाद में कुश्ती और खेल जगत की चुनौतियों पर खुलकर अपनी बात रखेंगे।

आलोक श्रीवास्तव, प्रसिद्ध कवि और गीतकार
'मैं प्यार की खुशबू हूं, महकूंगा जमाने तक' जैसी कई लोकप्रिय कविताएं, गजलें और गीत लिखने वाले कवि-गीतकार आलोक श्रीवास्तव, राम मंदिर एंथम की रचना के बाद विशेष चर्चा में आए, जिसे बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन ने अपनी आवाज दी है। इसके अलावा आलोकनामा जैसे उनके अनूठे कार्यक्रम भी लोकप्रिय हैं। हरियाणा संवाद के मंच पर वे कविता पर अपने विचार साझा करेंगे।

सही जवाब दिला सकता है हरियाणा संवाद का पास
अमर उजाला संवाद-हरियाणा का पास प्राप्त करने का आपके पास एक सुनहरा मौका है। इसके लिए आपको अखबार में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर सही जवाब देना होगा। सही जवाब देने वाले 20 पाठकों को इस कंसर्ट को मुफ्त में देखने के लिए पास उपलब्ध कराए जाएंगे। तो अभी दिए गए कर कोड को स्कैन कर सवाल का जवाब दें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed