बादशाह ने दिया कॉट्रैक्ट: चार दिन की रैकी...प्लान-बी था तैयार, गाजियाबाद से एक अरेस्ट; GTB शूटआउट में था शामिल
दिल्ली पुलिस ने जीटीबी अस्पताल हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पहले पकड़े गए आरोपी फैज के भाई मोइन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के समय बाइक पर अस्पताल के बाहर मौजूद था।
विस्तार
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के भीतर घुसकर मरीज रियाजुद्दीन की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान लक्ष्मी गार्डन, लोनी, गाजियाबाद निवासी मोइन के रूप में हुई है।
चार दिन की थी अस्पताल की रैकी
हत्याकांड के समय आरोपी बाइक पर अस्पताल के बाहर मौजूद था। वसीम की हत्या के लिए फहीम उर्फ बादशाह खान ने दो प्लान तैयार किए थे। यदि किसी वजह से वसीम की हत्या करने में पहली टीम फेल हो जाती तो मोइन और इसके बाकी साथी प्लान-बी के तहत वसीम पर हमला करते। वारदात को अंजाम देने से पूर्व मोइन ने अपने साथी अयान, अमन और शावेज के साथ चार दिनों तक अस्पताल की रैकी की थी।
लोनी से दबोचा गया मोइन
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि रियाजुद्दीन की हत्या के बाद कई लड़कों के नाम सामने आए थे। उसमें मोइन का नाम भी शामिल था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में पश्चिम उत्तर-प्रदेश में छापेमारी कर रही थी। एक सूचना के बाद बुधवार को टीम ने आरोपी को लोनी स्थित उसके घर से दबोच लिया।
बादशाह खान ने दिया था कॉट्रैक्ट
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि फहीम उर्फ बादशाह खान ने इन लोगों को वसीम की हत्या करने के लिए कहा था। करीब दो सप्ताह तक वसीम की हत्या की योजना बनाई गई। अस्पताल में उसके वार्ड की रैकी भी की गई।
एक गलती से वसीम की जगह मारा गया रियाजुद्दीन
पुलिस ने आगे बताया कि एक योजना फेल होने पर दूसरी योजना को अंजाम देने के लिए अलग लड़कों का चयन किया गया। किसी भी सूरत में वसीम को निपटाना था। लेकिन वसीम के बदले गलती से रियाजुद्दीन मारा गया। पुलिस मोइन से पूछताछ कर उसके बाकी साथियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।