{"_id":"67858b65418e8c58520bd323","slug":"arvind-kejriwal-complained-about-bjp-to-the-election-commission-of-india-2025-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Election 2025: 'ओझा का नहीं शिफ्ट हो रहा वोट, नई दिल्ली डीएम भाजपा की कर रहे मदद', केजरीवाल का बड़ा आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Election 2025: 'ओझा का नहीं शिफ्ट हो रहा वोट, नई दिल्ली डीएम भाजपा की कर रहे मदद', केजरीवाल का बड़ा आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 14 Jan 2025 03:23 AM IST
सार
अरविंद केजरीवाल ने डीएम और भाजपा की मिलीभगत से नई दिल्ली में चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया।
विज्ञापन
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा से दिल्ली शिफ्ट करवाने और नई दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट को निलंबित करने के लिए आप नेता भारत निर्वाचन आयोग से मिले। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डीएम और भाजपा की मिलीभगत से नई दिल्ली में चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया। साथ ही नई दिल्ली विधानसभा में फर्जी वोट बनने से रोकने की मांग भी रखी।
Trending Videos
केजरीवाल ने दावा किया कि आयोग से आश्वासन मिला है कि चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत होगा। कहीं भी कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। केजरीवाल ने बताया कि ओझा का वोट दिल्ली शिफ्ट हो जाएगा। वह ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और यूपी के निवासी हैं। दिल्ली में चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली का वोट होना जरूरी है। इसके लिए आवेदन किया था, लेकिन अंतिम तिथि के कारण नहीं हो पाया। ऐसे में उनके चुनाव लड़ने पर संकट खड़ा हो गया। मुलाकात के बाद आयोग ने आश्वासन दिया कि मंगलवार को वोट ग्रेटर नोएडा से पटपड़गंज शिफ्ट हो जाएगा और 15 जनवरी को वह नामांकन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित पार्टी के नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान भाजपा नेताओं की ओर से चुनाव को प्रभावित करने के लिए बांटे जा रहे सामान के बारे में जानकारी दी गई। आयोग को बताया कि स्थानीय डीएम भी उनकी मदद कर रहें हैं। इस पर चुनाव आयोग ने बताया कि उनकी पिछली शिकायत पर स्थानीय डीएम की रिपोर्ट मांगी थी। डीएम की रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली विधानसभा में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। केजरीवाल ने डीएम को निलंबित करने की मांग रखी।
सांसदों के पते पर बने वोट
केजरीवाल ने कहा कि आयोग को बताया कि भाजपा ने नई दिल्ली में पिछले 15 दिनों में एक-एक सांसद के यहां 30 से 40 वोट बनवाने का आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि आयोग ने आश्वासन दिया कि नई दिल्ली में हर वोट की गहन छानबीन की जाएगी।